क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना संकट और लॉकडाउन पर राहुल गांधी से चर्चा में बोले राजीव बजाज- चौपट हुई अर्थव्यवस्था

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कोरोना संकट और लॉकडाउन के आर्थिक प्रभाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के नामी उद्योगपति राजीव बजाज के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस दौरान राजीव बजाज ने कहा कि लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था को बहुत गहरी चोट पहुंची है और लोगों में इसको लेकर काफी डर बना हुआ है। राजीव बजाज ने कहा कि दुनिया के कई देशों में मेरे रिश्तेदार और दोस्त हैं और वहां भी लॉकडाउन हुआ लेकिन ऐसा कहीं नहीं था। वह बाहर घूमने जा सकते थे। सामाजिक और भावनात्मक पहलुओं के संदर्भ में वे लोग बेहतर परिस्थिति में थे।

कोरोना संकट और लॉकडाउन पर राहुल गांधी से चर्चा में बोले राजीव बजाज- चौपट हुई अर्थव्यवस्था

बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्‍टर राजीव बजाज ने कहा कि टीबी निमोनिया 1 लाख से ज्यादा बच्चों की मौत भारत में हो जाती है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब इसने लोगों के विकसित दुनिया के दिलों को चोट पहुंचाई। राजीव ने कहा कि जब अमीर बीमार होते हैं, तो हेडलाइन बनती है। अफ्रीका में हर दिन 8000 बच्चे भूख से मरते हैं, लेकिन हेडलाइन नहीं बनती है। क्योंकि इस बीमारी से विकसित देश, अमीर लोग और समृद्ध लोग प्रभावित हैं इसलिए कोरोना पर शोर ज्यादा है।

राजीव बजाज ने कहा कि हमने एक कठिन लॉकडाउन को लागू करने की कोशिश की, जो अभी भी कमजोर था। हम दोनों विकल्पों के बुरे नतीजों के बीच फंस गए। एक तरफ कमजोर लॉकडाउन यह सुनिश्चित करता है कि अभी भी मौजूद रहेगा, तो आपने उस समस्या को हल नहीं किया है। मगर आपने निश्चित तौर पर अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा दिया है। बजाज ने आगे कहा कि सरकार ने गलत कर्व को समलत कर दिया। यह संक्रमण कर्व नहीं है, यह जीडीपी कर्व है।

मजदूरों के मसीहा बने सोनू सूद से शख्‍स ने की ये शिकायत, एक्‍टर ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाबमजदूरों के मसीहा बने सोनू सूद से शख्‍स ने की ये शिकायत, एक्‍टर ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

आपको बता दें कि कोरोना वायरस संकट के बीच राहुल अलग-अलग क्षेत्रों के नामी लोगों के साथ संवाद कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने जानेमाने अर्थशास्त्रियों रघुराम राजन और अभिजीत बनर्जी और स्वास्थ्य विशेषज्ञों आशीष झा और जोहान गिसेक से बातचीत की थी।

Comments
English summary
Industrialist Rajiv Bajaj tells Rahul Gandhi- Lockdown draconian, economy decimated.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X