क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हर्ष गोयनका ने स्विस होटल पर ट्वीट कर निकाली भड़ास, भारतीयों के लिए नियम जारी पर भड़के

Google Oneindia News

नई दिल्ली: भारत के जाने माने उद्योगपति हर्ष गोयनका ने स्विट्जरलैंड के होटल की निंदा करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने भारतीय मेहमानों के लिए विशेष नोटिस जारी करने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। गोयनका ने ट्विटर पर इस नोटिस की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि वो इसे पढ़ने के बाद गुस्से में हैं और अपमानित महसूस कर रहे हैं। वो इसके खिलाफ विरोध करना चाहते हैं।

हर्ष गोयनका स्विस होटल पर भड़के

हर्ष गोयनका स्विस होटल पर भड़के

स्विट्जरलैंड में जीस्टैड के होटल आर्क-इन,सिएल के मैनेजेर क्रिश्चियन मैट्टी ने ये नोटिस जारी किया है। इसमें भारतीय मेहमानों के लिए नियमों की एक लिस्ट जारी की गई है। इस नोटिस के मुताबिक भारतीयों को नाश्ते के बुफे से कुछ भी ले जाने से मना किया गया है। भोजन सिर्फ नाश्ते के लिए है। अग आप एक 'लंच बैग' चाहते हैं, तो आप इसे सर्विस स्टॉल से मंगवा सकते हैं और इसके लिए भुगतान कर सकते हैं। भारतीय पर्यटकों को टेबल पर उपलब्ध बर्तन का ही उपयोग करने के लिए भी कहा गया है।

स्विस होटल ने जारी किया नोटिस

इसके अलावा भारतीयों बॉलकनी में जोर से ना बोलने और कॉरिडोर में शांत रहने के लिए कहा गया है। इसमें लिखा गया है कि आपके अलावा भी यहां दुनिया भर से आए मेहमान हैं। वे भी शांति और सहजता चाहते हैं। इसमें आगे लिखा गया है कि बहुत बहुत धन्यवाद और जीस्टैड में अपने प्रवास का आनंद लें। क्रिश्चियन मैट्टी के इस नोटिस पर हस्ताक्षर हैं।

भारतीयों से की अपील

भारतीयों से की अपील

हर्ष गोयनका ने ट्वीट कर होटल पर हमला बोला है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि भारतीयों के लिए आचार संहिता बनाए रखना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि इस नोटिस से ऐसी महसूस हुआ कि कि भारतीय तेज बोलते हैं, असभ्य हैं और पर्यटकों के रूप में सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील नहीं हैं। गोयनका ने आगे कहा कि भारत एक इंटरनेशनल पावर बनता जा रहा है, हमारे पर्यटक हमारे ग्लोबल एम्बेसडर हैं। हम सबको मिलकर इस छवि को बदलना होगा।

गोयनका को मिला लोगों का साथ

गोयनका के ट्वीट से सोशल मीडिया पर बहुत से लोग संतुष्ट दिखे और माना कि भारतीय थोड़े तेज बोलने वाले और असंवेदनशील होते हैं, लेकिन उनका कहना है कि किसी होटल द्वारा इस तरह का नोटिस लगाना लगाना गलत है।

<strong>ये भी पढे़ं-उन्नाव रेप पीड़िता की कार एक्सिडेंट को मायावती ने बताया षडयंत्र, की ये मांग</strong>ये भी पढे़ं-उन्नाव रेप पीड़िता की कार एक्सिडेंट को मायावती ने बताया षडयंत्र, की ये मांग

Comments
English summary
industrialist Harsh Goenka slams Swiss hotel for notice to Indians
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X