क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

16 साल पुरानी शादी होगी खत्म, इंद्राणी ने पीटर मुखर्जी को भेजा तलाक का नोटिस

Google Oneindia News

Recommended Video

Sheena Bora Case : Indrani Mukherjee ने Peter Mukherjee से लेंगी Divorce, भेजा Notice वनइंडिया हिंदी

मुम्बई: बेटी शीना बोरा की हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी अपने पति पीटर से तलाक चाहती हैं। इंद्राणी ने पीटर को तलाक के लिए नोटिस भेजा है। इंद्राणी ने आर्थर रोड जेल में बंद पीटर को आपसी सहमति से तलाक लेने का स्पीड-पोस्ट के जरिये नोटिस भेजा है। इंद्राणी ने कहा है कि अब उनके बीच साथ रहने जैसा कुछ नहीं बचा है और उन्हें तलाक ले लेना चाहिए।

indrani mukerjea sent notice to peter seeking divorce

दो पेज के नोटिस में लंदन, स्पेन की प्रॉपर्टी, बैंक के फिक्स डिपॉजिट और अन्य इन्वेस्टमेंट को लेकर सेटलमेंट की बात भी कही गई है। नोटिस में आगे कहा गया है कि सेटलमेंट और तलाक हो जाने के बाद भविष्य में किसी भी चल या अचल संपत्ति को लेकर इंद्राणी की ओर से कोई दावा नहीं किया जाएगा।

पहले उठी थी तलाक की बात

पहले उठी थी तलाक की बात

यह पहली बार नहीं है जब इंद्राणी और पीटर के बीच तलाक की बात सामने आई है। साल 2016 में पीटर के वकील ने बताया था कि उनके क्लाइंट इंद्राणी से तलाक चाहते हैं।

कानूनी पेचीदगियों के चलते मामला अधर में लटका था

कानूनी पेचीदगियों के चलते मामला अधर में लटका था

जनवरी 2017 में इंद्राणी ने भी याचिका दायर कर कोर्ट से तलाक की मंजूरी मांगी थी। उस दौरान कानूनी पेचीदगियों के चलते मामला अधर में लटका रह गया था। पीटर ने गिरफ़्तारी से पहले बताया था कि इन्द्राणी ने शीना को बहन बताया था और वो सच से वाकिफ नहीं था।

यूके में पैदा हुए थे पीटर

यूके में पैदा हुए थे पीटर

यूके में पैदा हुए पीटर जब दो साल के थे, उनका परिवार भारत आ गया था। बाद में पीटर ने यूके की नागरिकता ली और वहां काम करते रहे। 1978 में भारत आकर पीटर ने शबनम सिंह से शादी की जिनमें दो बच्चे थे। इसके कुछ साल बाद यूके से आकर दोनों मुंबई रहने लगे। बच्चे यूके में ही पढ़ाई करने लगे थे।

कौन है इंद्राणी मुखर्जी?

इंद्राणी INX मीडिया की सीईओ रही हैं। इन्द्राणी अपने से दो साल सीनियर सिद्धार्थ से प्यार करने लगी थी। 1986 में सिद्धार्थ इन्द्राणी के परिवार के साथ ही रहने लगा था। लिव-इन में रहते हुए ही इन्द्राणी ने दो बच्चों को जन्म दिया था। शीना उनमें से एक थी। घरवालों के विरोध के बाद इन्द्राणी कोलकाता चली गई। उसके कुछ सालों बाद वो अपने घर लौटी और 1992 में उसनें संजीव खन्ना से शादी कर ली। लेकिन दोनों का वैवाहिक जीवन सुखी नहीं था और 2001 में इन्द्राणी मुंबई चली गई। यहीं इन्द्राणी की मुलाकात पीटर से हुई। 2002 में दोनों ने शादी कर ली। पीटर से शादी से पहले इंद्राणी और संजीव का तलाक भी हो गया था।

Comments
English summary
indrani mukerjea sent notice to peter seeking divorce
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X