क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंदौर में मानवता शर्मसार: फुटपाथ पर रहे रहे बुजुर्गों को गाड़ी में भरकर भेजा जा रहा शहर के बाहर, देखें Video

फुटपाथ पर रह रहे बुजुर्गों को इंदौर नगर निगम का वाहन शहर से छोड़ रहा है बाहर, वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने साधा निशाना

Google Oneindia News

Indore News: लगातार चार सालों से देश के सबसे साफ शहर इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इंदौर नगर निगम के कर्मचारी फुटपाथ और सड़कों पर रह रहे कमजोर बेसहारा बुजुर्गों को एक गाड़ी में भरकर इंदौर-देवास हाईवे पर छोड़ रहे हैं। इन बुजुर्गों को शहर के अंदर से उठाकर गांड़ी में बिठाया गया था। एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि वीडियो शिप्रा के आसपास का है। बताया जा रहा है कि घटना का वीडियो संभवत स्थानीय लोगों ने शूच किए हैं। जिसे कई लोगों ने ऑनलाइन शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि नगर निगम के कुछ कर्मचारी एक बुजुर्ग कमजोर महिला और पुरुष गाड़ी से उतार रहे हैं। वायरल वीडियो पर कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर निशाना साधा है।

Indore

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक कमजोर बुजुर्ग महिला को कुछ लोग उठाकर गाड़ी में रख रहे हैं। महिला को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो ठीक से खड़ी भी नहीं हो पाती है। गाड़ी में सर्दी के लिए गद्दे और कुछ कपड़े भी है। वीडियो में पीछे से एक आवाजा आ रही है, जिसमें शख्स कह रहा है कि कैसे नगर निगम की टीम ने ट्रक में बेघर लोगों को लेकर आया और उनका सामान फेंकते हुए हाईवे पर छोड़ दिया।

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, "स्वच्छता के नाम पर इंदौर नगर निगम के अधिकारियों ने बुजुर्गों को ठंड में छोड़ दिया। अब गरीब अधिकारियों को क्या करना चाहिए, वे भाजपा की विचारधारा के अनुसार काम कर रहे हैं? जैसा कि भाजपा ने आडवाणी जी, जोशीजी, यशवंत सिन्हा, जैसे कई बुजुर्ग नेताओं को छोड़ दिया है।''

Recommended Video

MP: Indore में बुजुर्गों से जानवरों जैसा सलूक, नगर निगम ने शहर के बाहर छोड़ा | वनइंडिया हिंदी

इंदौर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर अभय राजगांवकर ने दावा किया है कि नगर निगम के कर्मचारी वास्तव में बेघर लोगों को रैन बसेरा (शेल्टर होम) में ले जा रहे थे। उन्होंने वायरल वीडियो में किए गए दावों से इनकार किया है।

CM शिवराज ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो में दिख रहे नगर निगम के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने नगर निगम उपायुक्त प्रताप सोलंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अन्य दो कर्मचारियों को भी बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आज मुझे इंदौर में नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार की जानकारी मिली ... डिप्टी कमिश्नर, (जो हैं) सहित दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। जिला कलेक्टर को बुजुर्गों की उचित देखभाल करने का निर्देश दिया गया है।''

ये भी पढ़ें- CM अमरिंदर सिंह बोले- पाकिस्तान को सूट करता है अशांत पंजाब, साजिशों को लेकर अमित शाह को कर चुका हूं आगाहये भी पढ़ें- CM अमरिंदर सिंह बोले- पाकिस्तान को सूट करता है अशांत पंजाब, साजिशों को लेकर अमित शाह को कर चुका हूं आगाह

Comments
English summary
Indore Municipal Workers vehicle allegedly Caught Dumping Homeless Outside City video goes viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X