क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शादी से पहले शारीरिक संबंधों को अपराध बताने वाले कानून को पारित नहीं करेगा ये देश

Google Oneindia News

जकार्ता। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने शुक्रवार को उस कानून को पारित करने से इंकार कर दिया जिसमें समलैंगिक सेक्स और शादी से पहले यौन संबंधों को गैरकानूनी घोषित किया जाना था। विडोडो ने कहा कि इसे अपराध बनाने वाले कानून की समीक्षा की जरूरत है। उन्होंने संसद से कहा कि बिना समीक्षा के इसे पारित ना कराया जाए। इस बिल का ड्राफ्ट 24 सितंबर को संसद के सत्र के दौरान पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक नए प्रावधान में समलैंगिक संबंधों को भी अपराध की श्रेणी में शामिल किया गया है।

Indonesian President Joko Widodo called for a delay in controversial law banning sex outside marriage

इस कानून से दुनिया के सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले देश के लाखों लोगों पर प्रभावित कर सकता है। जिनमें समलैंगिक जोड़े शामिल हैं। इस कानून के तहत विवाहेत्तर संबंध बनाने या अफेयर करने पर जेल का प्रावधान किया गया है। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम बहुल इंडोनेशिया में पर्याप्त संख्या में हिंदु, बौद्ध और क्रिस्चियन अल्पसंख्यक हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है कि यह देश रूढ़ीवादी इस्लामिक एक्टिविज्म की तरफ कदम बढ़ा रहा है।

शुक्रवार को, जकार्ता में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास ने इस विधेयक को देखते हुए अपने नागरिकों के लिए एक ट्रैवल एडइवाजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि यह विधेयक अविवाहित विदेशी पर्यटकों को परेशानी में डाल सकता है। हाल ही में फिर से चुने गए विडोडो ने एक टेलीविज़न प्रेस वार्ता में कहा कि, 'विभिन्न समूहों की आपत्तियों को सुनने के बाद, मैंने फैसला किया है कि इसमें से कुछ को और विचार-विमर्श की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि न्याय मंत्री से कहा गया है कि वह मेरी राय से संसद को अवगत कराएं और कानून को मौजूद सत्र में पारित नहीं किया जाना चाहिए। इंडोनेशिया में उपनिवेश काल से चल रहे कानून की जगह नए कानून को लाने पर दशकों से चर्चा हो रही है और 2018 में उसे पारित किया जाना था। हालांकि, नए कानून के प्रावधान पर आपत्ति के कारण वह पारित नहीं हो पाया। सांसदों से नए कानून से विवादित आर्टिकल्स हटाने का निवेदन करते हुए मानवाधिकार समूहों से जुड़े लोगों ने नए ड्राफ्ट कोड न सिर्फ महिलाओं, धार्मिक और अन्य अल्पसंखयकों के लिए विनाशकारी बताया था।

 बच्चों की गिरफ्तारी वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर प्रशासन से मांगा जवाब बच्चों की गिरफ्तारी वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर प्रशासन से मांगा जवाब

Comments
English summary
Indonesian President Joko Widodo called for a delay in controversial law banning sex outside marriage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X