क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'क्या मेरे बैग में बम है!' कहने पर इंडिगो एयरलाइंस ने यात्री को फ्लाइट से उतारा

Google Oneindia News

चेन्नई। पुलवामा हमले औऱ एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बाद देश में सभी हवाई अड्डों और एयरलाइनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसी बीच घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस ने कड़ी सुरक्षा का विरोध करने पर एक यात्री को फ्लाइट से उतार दिया है। दरअसल उसने एयरलाइन कर्मचारियों से 'बम' शब्द का उल्लेख किया था।

यात्री केरल का रहने वाला था

यात्री केरल का रहने वाला था

मंगलवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर एक यात्री द्वारा 'क्या मेरे बैग में बम है!' कहने पर उसे इंडिगो एयरलाइंस ने विमान में चढ़ने से रोक दिया विमान से उतारे गए यात्री की पहचान एलेक्स मैथ्यू के तौर पर हुई है। वह केरल के पठानमथिट्टा का रहने वाला है। इंडिगो एयरलाइंस ने चेन्नई एयरपोर्ट पर हुई घटना की पुष्टि की है। एयरलाइंस की ओऱ से कहा गया है कि कोचीन से भुवनेश्वर के लिए इंडिगो उड़ान 6E-582 की सेकेंडरी लैडर प्वाइंट सिक्योरिटी (SLPC) के दौरान चेन्नई एयरपोर्ट पर यह घटना हुई।

एसएलपीसी चैंकिग के दौरान हुआ ये वाकया

एसएलपीसी चैंकिग के दौरान हुआ ये वाकया

एसएलपीसी चैंकिग हाल ही मिली अपहरण की धमकियों के बाद सीआईएसएफ की ओर से अनिवार्य कर दी गई थी। यह चैकिंग विमान में प्रवेश करने से ठीक पहले की जाती है। चैकिंग के दौरान यात्रियों को अपने साथ ले जा रहे बैग चैकिंग करानी होती है। उसने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की प्राथमिक सुरक्षा जांच को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा किया था। विमान में चढ़ने से पहले जब यात्रियों के हैंड बैग की दूसरे और अंतिम चरण की जांच की जा रही थी तभी उसने बैग में बम होने की बात कही।

<strong>भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा-लोगों को निशाना ना बनाएं</strong>भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा-लोगों को निशाना ना बनाएं

यात्री को भेजा पुलिस कस्टडी में

यात्री को भेजा पुलिस कस्टडी में

घटना के तुरंत बाद, एक त्वरित प्रतिक्रिया दल, डॉग स्क्वायड और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल दस्ते ने मौके पर पहुंचकर यात्री के सामान का निरीक्षण किया। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद कॉल को 'गैर-विशिष्ट' घोषित किया गया। जिसके बाद यात्री को विमान से उतार दिया गया। सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत आगे की कार्रवाई के लिए यात्री को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

<strong> फारूक अब्दुल्ला बोले- अमित शाह ने कहा था 300 आतंकी मारे गए, सबूत कहां हैं</strong> फारूक अब्दुल्ला बोले- अमित शाह ने कहा था 300 आतंकी मारे गए, सबूत कहां हैं

Comments
English summary
IndiGo offloads Kerala man for saying, ‘Am I carrying a bomb in my bag?’
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X