क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोजाना 40 हजार लोग ही देख सकेंगे ताजमहल, 15 साल से कम उम्र के बच्चे पर लगेगा 'जीरो चार्ज' टिकट

By Mohit
Google Oneindia News

आगराः नए साल पर नया नियम बना है। अब ताजमल को रोजाना 40 हजार से ज्यादा पर्यटक नहीं देख सकेंगे! मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में एक हाई लेवल मीटिंग हुई, जिसमें ये फैसला लिया गया है कि आने वाले 20 जनवरी से ताजमहल देखने वाले भारतीय टूरिस्टों के लिए समय सीमा तय कर दी जाएगी। हालांकि इस मीटिंग में विदेशी पर्यटकों के लिए कोई संख्या निर्धारित नहीं की गई है।

दिल्ली में हुई मीटिंग

दिल्ली में हुई मीटिंग

दिल्ली में ये हाई लेवल मीटिंग सीनियर ब्यूरोक्रेट्स, एएसआई के अधिकारियों, पुलिस और पैरामिलिटरी अधिकारियों के बीच हुई। कुछ सूत्रों का कहना है कि इस मीटिंग में ये फैसला पर्यटन को ध्यान में रखकर लिया गया है।

सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे हैं कदम

सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे हैं कदम

इतना ही नहीं सुरक्षा की भी बात कही जा रही है। अगर कभी भी भगदड़ जैसी स्थिती बनती है तो उससे निपटने में आसानी में होगी। फिलहाल ताजमहल जाने की कोई समय समय नहीं है। इस हाई लेवल मीटिंग के बाद इस फैसले के बारे में केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा को इस फैसले के बारे में बताया गया। इस फैसले के बार में केंद्रीय मंत्री का कहना है कि उनके संज्ञान में ये बात आई है। इस बारे में अंतिम फैसला एक या दो दिन में आ जाएगा।

40 हजार से ज्यादा नहीं कर सकते दर्शन

40 हजार से ज्यादा नहीं कर सकते दर्शन

सूत्रों से पता चला है कि 40 हजार की संख्या में बच्चों की भी गिनती की जाएगी और 15 साल से कम बच्चों को जीरो चार्ज टिकट दिया जाएगा। बता दें, फिलहाल ताजमहल के दीदार के लिए 15 साल से कम उम्र के बच्चों का कोई टिकट नहीं लेना पड़ता है।

देना होगा 100 रुपये का टिकट

देना होगा 100 रुपये का टिकट

हाई लेवल मीटिंग में ये भी तय हुआ कि जो भी पूरे ताजमहल में घूमना चाहते हैं उन्हें 100 रुपये का टिकट देना होगा। फिलहाल 40 रुपये का टिकट लिया जाता है। जो लोग ताजमहल में बने तहखाने को नहीं देखना चाहते हैं उन्हें 50 रुपये का टिकट देना होगा।

दोपहर 12 बजे तक 20 हजार लोग जा सकते हैं

दोपहर 12 बजे तक 20 हजार लोग जा सकते हैं

ताजमहल दर्शन करने के लिए भारतीय के लिए 100 रुपये का टिकट होगा तो वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए 1000 रुपये का टिकट होगा। सुबह से दोपहर के 12 बजे तक बीस हजार लोग ताजमहल देख सकेंगे, वहीं 12 बजे से शाम तक 20 हजार लोग ताज का दीदार करेंगे।

विदेशियों को देने होंगे 1000 रुपये

विदेशियों को देने होंगे 1000 रुपये

बताया जा रहा है कि पीक सीजन में ताजमहल को देखने वालों की संख्या 60-70 हजार तक पहुंच जाती है। कहा गया है कि 40 हजार के बाद जो भी ताजमहल के दर्शन करना चाहते हैं उन्हें 1000 रुपये देने होंगे।

आज राज्यसभा में पेश होगा तीन तलाक बिल, 3 साल की सजा को लेकर है 'खींचतान'आज राज्यसभा में पेश होगा तीन तलाक बिल, 3 साल की सजा को लेकर है 'खींचतान'

Comments
English summary
Indian visitors to Taj Mahal to be capped at 40k/day Government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X