क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय रेलवे अब रिचार्ज करेगा आपका फोन, बस करना होगा ये काम

Google Oneindia News

Recommended Video

Indian Railways Free में करेगा आपका Mobile Recharge, बस आपको करना होगा ये काम । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, भारतीय रेलवे जल्द ही एक नई सुविधा की शुरुआत करने जा रहा है। इसके तहत आपको रेलवे स्टेशन पर बस एक खास काम करना होगा, जिसका फायदा ये होगा कि भारतीय रेलवे की तरफ आपका मोबाइल फोन रिचार्ज कराया जाएगा, वो भी बिल्कुल फ्री में। आखिर ऐसा कौन सा कदम है जिसके लिए रेलवे की ओर से खास ऑफर दिया गया है, बताते हैं आगे...

भारतीय रेलवे रिचार्ज करेगा आपका फोन

भारतीय रेलवे रिचार्ज करेगा आपका फोन

भारतीय रेलवे की ओर से उन रेल यात्रियों के मोबाइल फोन को रिचार्ज किया जाएगा जो रेलवे स्टेशनों पर प्लास्टिक बोतल नष्ट करने वाली मशीनों का इस्तेमाल करेंगे। रेलवे की ओर से ये पहल सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग खत्‍म करने के लिए किया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन के दौरान राष्ट्र से एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक का उपयोग बंद करने और प्लास्टिक की पानी की बोतलों का विकल्प तलाशने की अपील की थी। पीएम मोदी की इसी पहल को आगे बढ़ाने के लिए रेलवे की ओर से ये कदम उठाया गया है।

इसे भी पढ़ें:- पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने कुबूला- भारतीय राज्य है कश्मीरइसे भी पढ़ें:- पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने कुबूला- भारतीय राज्य है कश्मीर

प्लास्टिक बोतल नष्ट करने वाली मशीनों का करें इस्तेमाल

प्लास्टिक बोतल नष्ट करने वाली मशीनों का करें इस्तेमाल

भारतीय रेलवे की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि इस साल दो अक्टूबर से रेलवे स्टेशनों और उसके परिसर में एक बार प्रयोग में लाई जाने वाली प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होगा।' रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने बताया, 'रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक के बोतलों को नष्ट करने वाली 400 मशीनें लगाई जाएंगी। जो भी यात्री इसका इस्तेमाल करेंगे, उनका मोबाइल फोन रेलवे की ओर से रिचार्ज कराया जाएगा। इसके लिए इन यात्रियों को प्लास्टिक की बोतल नष्ट करने वाली मशीन का इस्तेमाल करने के दौरान अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। जैसे ही यात्री इस मशीन में बाद मोबाइल नंबर अपलोड करेंगे, उनका मोबाइल फोन रिचार्ज हो जाएगा।'

ऐसे फ्री में रिचार्ज होगा आपका फोन

ऐसे फ्री में रिचार्ज होगा आपका फोन

फिलहाल रिचार्ज का विवरण अभी उपलब्ध नहीं है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने कहा, 'वर्तमान में 128 स्टेशनों पर प्लास्टिक की बोतल नष्ट करने वाली करीब 160 मशीनें लगाई गई हैं। इसके साथ ही रेलवे के कर्मचारियों को स्टेशनों पर इस्तेमाल हो चुकी प्लास्टिक की बोतलों को जमा करने और उन्हें रिसाइकिल के लिए भेजने का निर्देश भी दिया गया है।

पीएम मोदी की अपील के बाद रेलवे की खास पहल

पीएम मोदी की अपील के बाद रेलवे की खास पहल

यही नहीं इससे पहले रेल मंत्रालय की ओर से अपने सभी कर्मचारियों को खास निर्देश भी जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि वो फिर से इस्तेमाल में आने वाले बैग का प्रयोग करें। इसके साथ-साथ 2 अक्टूबर को एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लाने का संकल्प भी उन्हें दिलाया जाएगा।

Comments
English summary
Indian Railways to help recharge phones of passengers using plastic bottle crushers at stations.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X