क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

त्योहारी सीजन में रेलवे का बड़ा तोहफा, इन दो महीनों में चलाई जाएंगी 200 अतिरिक्त ट्रेन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इस त्योहारी मौसम में भारतीय रेलवे यात्रियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है। रेलवे 15 अक्टूबर और 30 नवंबर के बीच 200 अतिरिक्त विशेष ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है। इसे लेकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने कहा, 'हमने जोन महाप्रबंधकों के साथ बैठकें की हैं और उन्हें स्थानीय प्रशासन के साथ बात करने और कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। हमने उन्हें एक रिपोर्ट देने के लिए कहा है, जिसके बाद हम ये तय करेंगे कि छुट्टियों के मौसम में कितनी ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।'

Recommended Video

Indian Railway: त्योहारी सीजन में Railway चलाएगा 200 new Special Train | वनइंडिया हिंदी
ट्रेनों की संख्या अधिक भी हो सकती है

ट्रेनों की संख्या अधिक भी हो सकती है

उन्होंने आगे कहा, 'अभी हमारा अनुमान लगभग 200 ट्रेनें चलाने का है, लेकिन ये केवल अनुमान है, इसकी संख्या अधिक भी हो सकती है।' ट्रेन की संख्या का फैसला लेते समय यात्रियों की जरूरतों के साथ साथ राज्य सरकार के अनुरोध को भी ध्यान में रखा जाएगा। वीके यादव ने बताया, 'रेलवे रोजाना यात्री ट्रेन सेवाओं का जायजा ले रहा है। रेलवे जरूरतों और राज्य सरकारों के अनुरोध के आधार पर अधिक ट्रेनों के संचालन पर फैसला लेगा।'

धीरे-धीरे ट्रेन चलनी शुरू हुईं

धीरे-धीरे ट्रेन चलनी शुरू हुईं

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में ये ट्रेनें 60 फीसदी क्षमता पर चलती हैं। जहां क्लोन ट्रेन की वेटिंग लिस्ट लंबी होती है, वहां मांग को पूरा करने के लिए उसी मार्ग पर एक और क्लोन ट्रेन संचालित की जाएगी। आपको बता दें क्लोन ट्रेन मूल ट्रेन के रूट पर ही चलती हैं। इन ट्रेनों को यात्रियों की भीड़ और वेटिंग का भार कम करने के लिए चलाया जाता है। रेलवे ने वर्तमान में सभी नियमित यात्री ट्रेनों को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है। लेकिन अब धीरे-धीरे ट्रेन चलनी शुरू हुई हैं। वहीं नियमित ट्रेनें 22 मार्च से निलंबित हैं।

15 विशेष ट्रेनों का संचालन भी हुआ

15 विशेष ट्रेनों का संचालन भी हुआ

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद सभी ट्रेन सेवाएं रोक दी गई थीं। बाद में रेलवे ने दिल्ली को देश के विभिन्न भागों से जोड़ने वाली 15 विशेष ट्रेनों का संचालन 12 मई से और फिर 1 जून से लंबी दूरी तय करने के लिए 100 ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। वहीं 12 सितंबर से 80 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन भी हो रहा है।

अहमदाबाद: 3 ट्रेनों से आए 1366 यात्रियों का कोरोना टेस्ट हुआ, उनमें से 15 निकले पॉजिटिव

Comments
English summary
indian railways planning to introduce 200 more trains in festive season in october and november
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X