क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Indian Railways:उत्तर प्रदेश से नई ट्रेनों की शुरुआत, रेल मंत्री ने की घोषणा-पूरी लिस्ट देखिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 7 जून: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सोमवार से भी अलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है। इस मौके पर रेल यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रेल मंत्रालय ने प्रदेश के कुछ प्रमुख शहरों से नई ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है, जिसकी जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके दी है। असल में यूपी में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से कम हुए हैं। जिसके बाद सरकार लगातार लोगों को सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू करने की अनुमति दे रही है। बता दें कि अप्रैल-मई में तो यात्रियों की कमी और रेल स्टाफ की परेशानियों के मद्देजर कई ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं। लेकिन, अब कैंसिल ट्रेनों को फिर से शुरू करने के साथ ही नई ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।

रेलवे ने यूपी के लिए तीन नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की

रेलवे ने यूपी के लिए तीन नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की

भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश से तीन नहीं ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। पहली दो नई ट्रेनें 7 जून (सोमवार) से ही शुरू हो रही हैं और तीसरी ट्रेन 11 जून से चलेगी। ये ट्रेनें कानपुर से नई दिल्ली, लखनऊ से आगरा और प्रयागराज से आनंद विहार स्टेशनों के बीच चलेंगी। कानपुर-नई दिल्ली ट्रेन सप्ताह में 4 दिन चलेगी और लखनऊ-आगरा ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चला करेगी। इसका ऐलान करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर लिखा है- "सुगम और सुविधाजनक यात्रा के लिए, उत्तर प्रदेश में कानपुर-नई दिल्ली, लखनऊ-आगरा और प्रयागराज-आनंद विहार के बीच ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही हैं। महामारी से सुरक्षा को देखते हुए यात्रा के दौरान कोरोना संबंधी नियमों का पालन अनिवार्य है।"

Recommended Video

Indian Railways ने Uttar Pradesh के लिए 3 नई ट्रेनों की घोषणा की, जानें डिटेल । वनइंडिया हिंदी
यूपी के 72 जिलों से पाबंदी हटने के बाद रेलवे का कदम

यूपी के 72 जिलों से पाबंदी हटने के बाद रेलवे का कदम

बता दें कि उत्तर प्रदेश के 75 में से 72 जिलों में अब कोरोना संबंधी पाबंदियां हटा ली गई हैं। सिर्फ मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर जिलों में ये पाबंदियां अभी भी लागू हैं, क्योंकि वहां कोरोना के ऐक्टिव केस 600 से ऊपर बने हुए हैं। उधर राजधानी दिल्ली में भी सोमवार से लॉकडाउन में ढील देने की शुरुआत हो चुकी है और क्षमता के 50 फीसदी यात्रियों के साथ दिल्ली मेट्रो चलाने की भी अनुमति दी गई है। बता दें कि पिछले साल देशव्यापी लॉकडाउन के बाद से रेलवे ने जबसे स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, उसे सख्त गाइडलाइंस के साथ चलाया जा रहा है। सिर्फ उन्हीं यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति है, जिनके पास कंफर्म टिकट है और केवल एसिम्पटोमेटिक यात्रियों को ही यात्रा की इजाजत दी जा रही है।

गोरखपुर से पनवेल के लिए चलेगी समर स्फेशल सुपरफास्ट

गोरखपुर से पनवेल के लिए चलेगी समर स्फेशल सुपरफास्ट

इससे पहले रविवार को उत्तर-मध्य रेलवे ने दो नई समर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने और इस महीने दो ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला किया था। हालांकि, 6 स्पेशल ट्रेनों को पूरे जून तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। उत्तर-मध्य रेलवे इस महीने गोरखपुर-पनवेल समर स्पेशल ट्रेन (05063) और पनवेल-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन (05064) चलाएगा। पहली समर स्पेशल ट्रेन- 6 जून, 10 जून और 13 जून को चलेगी और दूसरी समर स्पेशल 7 जून, 11 जून और 14 जून को रवाना होगी।

इसे भी पढ़ें- Indian Railways:5 जून से बिहार-यूपी की 24 स्पेशल ट्रेनें फिर से चलेंगी, पूरी लिस्ट देखिएइसे भी पढ़ें- Indian Railways:5 जून से बिहार-यूपी की 24 स्पेशल ट्रेनें फिर से चलेंगी, पूरी लिस्ट देखिए

कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला

कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला

इनके अलावा भारतीय रेलवे सियालदह-बीकानेर जंक्शन दुरंतो स्पेशल ट्रेन (02287) 9 जून से हर रविवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को चलाएगा। इसी तरह बीकानेर जंक्शन-सियालदह दुरंतो स्पेशल ट्रेन (02288) 11 जून से हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को रवाना होगी। इनके अलावा जिन 12 स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू की जा रही हैं उनमें, कानपुर सेंट्रल- नई दिल्ली (02033), नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल (02034),ग्वालियर-भोपाल (04198), भोपाल-ग्वालियर (04197), लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट (02179), आगरा फोर्ट- लखनऊ जंक्शन (02180), आगरा फोर्ट- अजमेर जंक्शन (04195),अजमेर जंक्शन- आगरा फोर्ट (04196), झांसी- आगरा कैंट (01807), आगरा कैंट-झांसी (01808), ईदगाह-बांदीकुई (01911) और बांदीकुई-ईदगाह (01912) शामिल हैं।

Comments
English summary
Decision to run three new trains from Uttar Pradesh, Railway Minister Piyush Goyal gave information
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X