क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

व्हिसल ब्लोअर के लिए वेबसाइट लाएगा रेलवे, गुमनाम होकर दर्ज करा पाएंगे शिकायत

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे एक वेबसाइट लॉन्च करने जा रही है जिसपर व्हिसल ब्लोअर सुरक्षा में हो रही खामियां बता पाएंगे। इस वेबसाइट पर 13 लाख रेलवे कर्मचारी गुमनाम होकर सुरक्षा में बरती जा रही लापरवाही के बारे में बता सकते हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे एक वेबसाइट लॉन्च करने जा रही है जिसपर व्हिसल ब्लोअर सुरक्षा में हो रही खामियां बता पाएंगे। इस वेबसाइट पर 13 लाख रेलवे कर्मचारी गुमनाम होकर सुरक्षा में बरती जा रही लापरवाही के बारे में बता सकते हैं। इन खामियों को खुद रेलने बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी देखेंगे। वेबसाइट मार्च से शुरू हो सकती है।

Indian Railways

भारतीय रेलवे सुरक्षा में बरती जा रही लापरवाही से निपटने के लिए एक वेबसाइट तैयार कर रही है। इस वेबसाइट में रेलवे कर्मचारी खामियों के बारे में गुमनाम होकर शिकायत तक पाएंगे। इस वेबसाइट को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) बना रही है। वेबसाइट का काम मार्च तक पूरा हो जाएगा और कर्मचारी अपनी शिकायत दर्ज करा पाएंगे। ट्रैकमैन से लेकर ऑफिसर रैंक तक के अधिकारी गुमनाम होकर सुरक्षा खामियां बता सकते हैं।

इसमें इंजीनियर का मेनटेनेंस प्रोटोकॉल ना मानना, ट्रेनों के प्रिवेंटिव मेनटेनेंस को फॉलो न करने से लेकर काम के वक्त सोना तक शामिल होगा। ये गलतियां रेलवे को बड़ी भारी पड़ती हैं, इसलिए इन्हें अब सख्ती से निपटा जाएगा। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी की अध्यक्षता वाला रेलवे मंत्रालय का सुरक्षा विभाग इस वेबसाइट की सीधे निगरानी करेगा। एयर इंडिया के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर रहते हुए लोहानी वहां भी ऐसा ही सिस्टम लेकर आए थे। रेलवे में इस सिस्टम को लाने के लिए रेलवे अधिकारियों ने एयर इंडिया के अधिकारियों से मुलाकात भी की।

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा रेलवे की पहली प्राथमिकता है। ये नया सिस्टम व्हिसलब्लोअर्स को गुमनाम तरीके से शिकायत करने में मदद करेगा। एक रेलवे अधिकारी ने कहा, 'ऐसा हो सकता है कि कई इनपुट झूठ निकलें लेकिन हम चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर लोगों का नाम जाहिर नहीं होगा, इसलिए वो बिना डर के शिकायत कर सकते हैं।' रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के उद्देश्य से विभिन्न कार्यों पर 73,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है।

ये भी पढ़ें: रेलवे में नौकरी का मौका, 26 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

English summary
Indian Railways To Launch Website For Whistle Blowers For To Complain Lapse In Safety.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X