क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Indian Railways: दिवाली-छठ पूजा से पहले खुशखबरी, इन सभी स्पेशल ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन यात्रा की छूट

Google Oneindia News

पटना, 26 अक्टूबर: दिवाली और छठ पूजा के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ की शुरुआत होने से पहले ही 'पूर्व मध्य रेलवे' ने बहुत बड़ा ऐलान किया है। भारतीय रेलवे के इस जोन ने कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में कुछ कोच को अनारक्षित कर दिया है। रेलवे के इस फैसले से बिहार और झारखंड के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि कोविड प्रोटोकॉल के ठीक से पालन के मकसद से रेलवे अभी तक आरक्षित सीटों पर यात्रा की ही सुविधा दे रहा था, लेकिन इस फैसले के बाद से लोग सामान्य टिकट खरीदकर पहले की तरह यात्रा कर सकेंगे। त्योहारों के मौसम में यह लाखों यात्रियों के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है।

13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की कई बोगियां अनारक्षित हुईं

13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की कई बोगियां अनारक्षित हुईं

'पूर्व मध्य रेलवे' ने 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ डिब्बों को अनारक्षित कर दिया है। रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ये सभी ट्रेनें 'पूर्व मध्य रेलवे' के क्षेत्राधिकार में चलाई जा रही हैं। रेलवे ने इन ट्रेनों में साधारण श्रेणी (2 एस) के कुछ कोच को आरक्षित की जगह अनारक्षित कोच की श्रेणी में चलाने का निर्णय मंगलवार से ही लागू कर दिया है। यानी अब इन ट्रेनों से सफर के इच्छुक रेल यात्रियों को पहले से रिजर्वेशन करवाने की जरूरत नहीं होगी और वह सामान्य टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। रेलवे ने अपने फैसले का पूरा ब्योरा दिया है।

इन सभी ट्रेनों में आरक्षित कोच अनारक्षित किए गए

इन सभी ट्रेनों में आरक्षित कोच अनारक्षित किए गए

  • ट्रेन नंबर- 03331/03332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन में मौजूदा आरक्षित साधारण श्रेणी के डिब्बों की कुल संख्या 6 है। इनमें से 3 कोच - डी-04, डी-05 और डी-06 अब अनारक्षित रहेंगे। इस ट्रेन में यह व्यवस्था 27 अक्टूबर, 2021 से लागू होगी।
  • ट्रेन नंबर- 02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन में अभी कुल 17 आरक्षित साधारण श्रेणी (2 एस)के डिब्बे हैं। इनमें से अब से 3 कोच यानी डी-15, डी-16 और डी-17 अब आरक्षित नहीं होंगे।
  • ट्रेन नंबर- 03205/03206 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में इस समय कुल 5 कोच आरक्षित साधारण श्रेणी की हैं। इनमें से 3 कोच -डी-03, डी-04 और डी-05 अब अनारक्षित होंगे ।
  • ट्रेन नंबर- 03653/03654 जयनगर-दानापुर-जयनगर स्पेशल में अभी आरक्षित साधारण श्रेणी के डिब्बों की कुल संख्या 9 है। अब इनमें से 3 कोच यानी -डी-07, डी-08 और डी-09 अब अनारक्षित रहेंगे।
  • ट्रेन नंबर- 03227/03228 सहरसा-राजेंद्र नगर (पटना)-सहरसा स्पेशल इस समय 9 डिब्बे साधारण श्रेणी की आरक्षित हैं। इनमें से 3 कोच डी-07, डी-08 डी-09 अब अनारक्षित रहेंगे और यात्री साधारण टिकट लेकर इसमें सफर कर सकते हैं। पहले से रिजर्वेशन करवाने की आवश्यकता खत्म हो गई है।
इन ट्रेनों में भी सामान्य यात्रियों के लिए सफर हुआ और आसान

इन ट्रेनों में भी सामान्य यात्रियों के लिए सफर हुआ और आसान

  • ट्रेन नंबर-03233/03234 राजगीर-दानापुर-राजगीर स्पेशल अभी तक 19 कोच आरक्षित साधारण श्रेणी की हैं। इनमें से 4 कोच को अब अनारक्षित कर दिया गया है। ये हैं डी-16, डी-17, डी-18 और डी-19.
  • ट्रेन नंबर- 03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल ट्रेन में मौजूदा समय तक 22 कोच साधारण दर्जे के आरक्षित श्रेणी में हैं। इनमें से अब से 4 कोच यानी डी-19,डी-20,डी-21 और डी-22 अब अनारक्षित श्रेणी के तौर पर चलेंगे।
  • ट्रेन नंबर-03249/03250 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में 13 आरक्षित साधारण श्रेणी के कोच हैं। इनमें से 3 कोच को अब अनारक्षित कर दिया गया है- डी-11,डी-12 और डी-13.
  • ट्रेन नंबर- 03305/03306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद स्पेशल ट्रेन में इस वक्त आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 16 है। इनमें से अब से 4 कोच यानी डी-13, डी-14, डी-15 और डी-16 अब से अनारक्षित श्रेणी के तौर पर रहेंगे।

इसे भी पढ़ें- Indian Railways: 3-टियर इकोनॉमी क्लास वाली AC ट्रेन जल्द लॉन्च करने की तैयारी, किराया होगा इतना कमइसे भी पढ़ें- Indian Railways: 3-टियर इकोनॉमी क्लास वाली AC ट्रेन जल्द लॉन्च करने की तैयारी, किराया होगा इतना कम

इन ट्रेनों में भी कई कोच अनारक्षित किए गए

इन ट्रेनों में भी कई कोच अनारक्षित किए गए

  • ट्रेन नंबर- 05549/05550 जयनगर-पटना-जयनगर स्पेशल ट्रेन में इस समय 09 कोच साधारण श्रेणी की आरक्षित हैं। आगे से इनमें से 3 कोच यानी डी-07, डी-08 और डी-09 अब अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
  • ट्रेन नंबर- 03329/03330 धनबाद-पटना-धनबाद स्पेशल में इस समय आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 06 है। आगे से इसके 3 कोच को अनारक्षित कर दिया गया है और वे हैं- डी-04, डी-05 और डी-06.
  • ट्रेन नंबर- 03347/03348 पटना-बरकाकाना-पटना स्पेशल में अभी 04 को आरक्षित साधारण श्रेणी के थे। अब से इसके 3 कोच यानी डी-02, डी-03 और डी-04 अनारक्षित श्रेणी के हो गए हैं।
  • ट्रेन नंबर- 03349/03350 पटना-सिंगरौली-पटना स्पेशल ट्रेन में मौजूदा समय में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 04 थी । इनमें से भी 3 कोच यानी डी-02, डी-03 और डी-04 अब अनारक्षित श्रेणी के हो गए हैं।

Comments
English summary
The 'East Central Railway' zone of Indian Railways has de-reserved some coaches in 13 pairs of special trains in Bihar-Jharkhand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X