क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Indian Railways:5 जून से बिहार-यूपी की 24 स्पेशल ट्रेनें फिर से चलेंगी, पूरी लिस्ट देखिए

Google Oneindia News

हाजीपुर, 3 जून: देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का असर ट्रेन सेवाओं पर भी दिखने लगा है। पूर्व मध्य रेलवे ने स्थगित की गई 24 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों को 5 जून से फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। वहीं पश्चिम रेलवे ने भी बांद्रा-जबलपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का ऐलान किया है। पूर्व मध्य रेलवे ने जिन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं बहाल करने का फैसला किया है वो 5 और 6 जून से चलने लगेंगी। गौरतलब है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में संक्रमण घटने के साथ ही चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें कि इससे पहले अप्रैल और मई महीने में यात्रियों की कमी के चलते कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था और रेलवे महामारी की वजह से स्टाफ की भी कमी झेल रहा था।

घटा संक्रमण, फिर पटरी पर दौड़ेगी कई ट्रेन

घटा संक्रमण, फिर पटरी पर दौड़ेगी कई ट्रेन

यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अपनी निलंबित की गई ट्रेन सेवाओं को फिर से बहाल करना शुरू कर दिया है और कुछ ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाने जा रहा है। रेलवे ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते यात्रियों की संख्या में आई गिरावट के बाद कई ट्रेनों को निलंबित कर दिया था। लेकिन, अब रेलवे के विभिन्न जोन यात्री सेवाओं के फिर से शुरू करने लगे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे ने 5 जून से पहले निलंबित की गई कई ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। जोनल रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों के ठहराव, समय और रूट वही रहेंगे। पूर्व मध्य रेलवे ने शनिवार से शुरू होने वाली सभी ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी की है।

5-6 जून से चलने वाली 24 ट्रेनों की पूरी लिस्ट

5-6 जून से चलने वाली 24 ट्रेनों की पूरी लिस्ट

ट्रेन नंबर- 05591 / 05592: दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर स्पेशल

ट्रेन नंबर-05579: दरभंगा-झंझारपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल

ट्रेन नंबर-05580: झंझारपुर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल- 6 जून से

ट्रेन नंबर-05230 / 05229: सहरसा-बड़हरा कोठी-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल

ट्रेन नंबर-05238 / 05237: बड़हरा कोठी-बनमंखी-बड़हरा कोठी डेमू पैसेंजर स्पेशल

ट्रेन नंबर-03224 / 03223: फतुहा-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल

ट्रेन नंबर-03641 / 03642: पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-दिलदारनगर पैसेजेंर स्पेशल

ट्रेन नंबर-03647 / 03648 : दिलदारनगर-तारीघाट पैसेंजर स्पेशल

ट्रेन नंबर-03356 / 03355: गया-किऊल-गया पैसेंजर

ट्रेन नंबर-05519 / 05520: वैशाली-सोनपुर-वैशाली पैसेंजर

ट्रेन नंबर-03368: सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल

ट्रेन नंबर-03367: कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल- 6 जून से चलेगी।

ट्रेन नंबर-03315: कटिहार-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल-6 जून से चलेगी।

ट्रेन नंबर-03316: समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल

ट्रेन नंबर-05247/05248: सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल

इसे भी पढ़ें- अब पश्चिम बंगाल में खुलेंगे शाम 5 से रात 8 बजे रेस्तरां, पहले सभी कर्मचारियों का कराना होगा वैक्सीनेशनइसे भी पढ़ें- अब पश्चिम बंगाल में खुलेंगे शाम 5 से रात 8 बजे रेस्तरां, पहले सभी कर्मचारियों का कराना होगा वैक्सीनेशन

पश्चिम रेलवे ने 10 जून से कुछ ट्रेनों का समय बदला

पश्चिम रेलवे ने 10 जून से कुछ ट्रेनों का समय बदला

पश्चिम रेलवे ने 10 जून से कुछ ट्रेनों का समय बदल दिया है। ये मुंबई और अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनें हैं।

ट्रेन नंबर-02903: मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल- 10 जून से रोजाना मुंबई सेंट्रल से 18.45 पर चलेगी और अगले दिन 23.35 पर अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल-12 जून से रोजाना 19.00 बजे अमृतसर से चलेगी और अगले दिन 23.45 पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

इसके अलावा पश्चिम रेलवे ने बांद्रा से जबलपुर तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरे यात्रियों की डिमांड को देखते हुए बढ़ाने का फैसला किया है।

Comments
English summary
Indian Railways:Many train services resumed as soon as the process of unlocking begins, many special trains will run from June 5
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X