क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Indian Railways:7 मई से पूर्व रेलवे की 8 जोड़ी ट्रेनें रद्द, पूरी लिस्ट देखिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 4 मई: पूर्व रेलवे ने 7 मई से 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रद्द करने का ऐलान किया है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों का परिचालन मंगलवार यानी 4 मई से ही बंद कर दिया है। इसके बारे में रेलवे बोर्ड के पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर की ओर से सोमवार को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। इन ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है। रेलवे ने यह कदम उठाने के पीछे जो कारण बताए हैं, उसमें यात्रियों की संख्या पर्याप्त नहीं हो पाने और कोविड-19 की वजह से कर्मचारियों की कमी बताई गई है, जिससे देश में महामारी की गंभीरता का भी अंदाजा लग जाता है।

मंगलवार से ही रद्द हो गईं ये ट्रेनें

मंगलवार से ही रद्द हो गईं ये ट्रेनें

मंगलवार से ही जिस ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया है, वह है 03419/03420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा स्पेशल एक्सप्रेस। इनके अलावा 4 मई से ही जिन ट्रेनों की आवाजाही रद्द करने की घोषणा की गई है, उनमें आसनसोल-दीघा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन और नवदीपधाम-मालदा टाउन स्पेशल एक्सप्रेस भी शामिल हैं। रेलवे की ओर से कहा गया है कि इन ट्रेनों के लिए पर्याप्त सवारी नहीं मिल पा रही हैं और ऊपर से कोरोना के कहर के चलते इसबार रेलवे को अपनी कर्मचारियों की संख्या में भी कमी महसूस हो रही है। भारतीय रेलवे के विशाल नेटवर्क को देखते हुए यह बहुत बड़ी गंभीर बात है कि कोविड के चलते उसे कर्मचारियों की कमी महसूस होने लगी है, जबकि पिछले एक साल से ट्रेनें अपनी पूरी कैपिसिटी में चलाई भी नहीं जा रही हैं।

Recommended Video

Indian Railway ने Cancel की 16 Trains, देखिए पूरी लिस्ट, जानिए ऐसा क्यों किया? | वनइंडिया हिंदी
7 मई से रद्द रहेंगी ये सारी स्पेशल ट्रेन

7 मई से रद्द रहेंगी ये सारी स्पेशल ट्रेन

पूर्व रेलवे ने 7 मई से जिन महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है उनमें 03401 अप/03402 डाउन भागलपुर-दानापुर स्पेशल इंटरसिटी एक्सप्रेस भी शामिल है। इनके अलावा जो ट्रेनें रद्द की गई हैं वो हैं-

02019 हावड़ा से रांची
02020 रांची से हावड़ा
02339 हावड़ा से धनबाद
02340 धनबाद से हावड़ा
03027 हावड़ा से अजीमगंज
03028 अजीमगंज से हावड़ा
03047 हावड़ा से रामपुरहाट
03048 रामपुरहाट से हावड़ा
03117 कोलकाता से लालगोला
03118 लालगोला से कोलकाता
03187 सियालदह से रामपुरहाट
03188 रामपुरहाट से सियालदह
03401 भागलपुर से दानापुर
03402 दानापुर से भागलपुर
03502 आसनसोल से हल्दिया
03501 हल्दिया से आसनसोल

अप्रैल में भी रद्द की गई थीं 50 स्पेशल ट्रेन

अप्रैल में भी रद्द की गई थीं 50 स्पेशल ट्रेन

गौरतलब है कि अप्रैल महीने में भी कोरोना की दूसरी लहर की गंभीरता के चलते पैदा हुई हालातों के मद्देनजर यात्रियों की कम संख्या के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने 40 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया था। तब उत्तर पश्चिम रेलवे के डिप्टी जनरल मैनेजर लेफ्टिनेंट शशि किरण ने भी कहा था कि इन 40 ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जा रहा है। यही नहीं दक्षिण मध्य रेलवे ने भी 28 अप्रैल से 1 जून तक अपनी 10 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया था। ये ट्रेनें मुंबई, नागपुर, सिकंदराबाद और हैदराबाद के रूट पर चलती हैं, लेकिन यह पूरा इलाका भयावह रूप से कोविड की चपेट में आ चुका है।

इसे भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में मिला कोरोना का 15 गुना खतरनाक स्ट्रेन, 3-4 दिन में ही ऑक्सीजन लेवल कर देता है कमइसे भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में मिला कोरोना का 15 गुना खतरनाक स्ट्रेन, 3-4 दिन में ही ऑक्सीजन लेवल कर देता है कम

हावड़ा-अजमेर के बीच चली ये स्पेशल ट्रेन

हावड़ा-अजमेर के बीच चली ये स्पेशल ट्रेन

हालांकि, कई ट्रेनों को रद्द करने के बीच में पूर्व रेलवे ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा और राजस्थान के अजमेर के बीच एक नई स्पेशल ट्रेन भी शुरू की है। यह समर स्पेशल ट्रेन दोनों स्टेशनों के बीच यात्रियों की भीड़ को देखते हुए शुरू की गई। इन दोनों स्टेशनों के बीच ये पहली स्पेशल ट्रेन 2 मई को अजमेर से सुबह 9.20 पर रवाना हुई और 3 मई को दिन में 1.05 बजे हावाड़ पहुंची। उसी दिन शाम 5.10 बजे यह ट्रेन हावड़ा से निकलकर अगले दिन रात 9.40 बजे अजमेर पहुंची। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास की बोगियां लगाई गईं।

Comments
English summary
Eastern Railway has announced the cancellation of 8 pairs of special trains from May 7. Railways has stopped the operation of some trains from Tuesday i.e. May 4
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X