क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेलवे चलाएगा स्पेशल तीर्थाटन ट्रेन श्री रामायण एक्सप्रेस, 16 दिन का खास टूर पैकेज

भारतीय रेलवे तीर्थयात्रियों के लिए नई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। रेलवे के पर्यटन विभाग ने 'श्री रामायण एक्सप्रेस' नाम की नई ट्रेन लॉन्च की है, जो 14 नवंबर से शुरू होगी। ये ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलेगी और भगवान राम के सभी तीर्थस्थल 16 दिनों में पूरी करेगी।

Google Oneindia News

Recommended Video

Indian Railway अब चलाएगा Shri Ramayan Express, Ayodhya से SriLanka तक की Journey | वनइंडिया हिंदी
Railways

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे तीर्थयात्रियों के लिए नई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। रेलवे के पर्यटन विभाग ने 'श्री रामायण एक्सप्रेस' नाम की नई ट्रेन लॉन्च की है, जो 14 नवंबर से शुरू होगी। ये ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलेगी और भगवान राम के सभी तीर्थस्थल 16 दिनों में पूरी करेगी। सबसे खास बात ये है कि ये ट्रेन सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि श्रीलंका में भगवान राम के तीर्थस्थल भी कवर करेगी। कौन-कौन से तीर्थ कराएगी ये ट्रेन और क्या रहेंगे पैकेज, जानिए विस्तार से-

16 दिनों में कराएगी भगवान राम के तीर्थस्थल

16 दिनों में कराएगी भगवान राम के तीर्थस्थल

भारतीय रेलवे तीर्थयात्रियों के लिए नवंबर में नई ट्रेन शुरू करने जा रहा है। रेलवे ने अपने बयान में बताया कि इस ट्रेन का नाम 'श्री रामायण एक्सप्रेस' है और ये भगवान राम के सभी महत्वपूर्ण तीर्थों का भ्रमण कराएगी। 'श्री रामायण एक्सप्रेस' 16 दिनों में भगवान राम से जुड़े सभी तीर्थस्थलों के दर्शन यात्रियों को कराएगी। ये तीर्थस्थल सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि श्रीलंका में भी होंगे। 'श्री रामायण एक्सप्रेस' ट्रेन में 800 यात्री एक समय पर यात्रा कर पाएंगे।

रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरियां ही नौकरियां, 4 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियांरेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरियां ही नौकरियां, 4 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां

अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, रामेशवरम होंगे स्टॉप

अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, रामेशवरम होंगे स्टॉप

इस ट्रेन के टूर पैकेज में टिकट से लेकर खाना, रहना, धर्मशाला और दर्शन शामिल होंगे। यात्रियों के साथ टूर पर आईआरसीटीसी का एक मैनेजर भी यात्रा करेगा, जो हर वक्त उनके साथ रहेगा। ट्रेन सफदरजंग से शुरू होगी और इसका पहला स्टॉप अयोध्या होगा। इसके बाद हनुमान गढ़ी रामकोट, कनकर भवन मंदिर, नंदीग्राम, सितामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रीरंगपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेशवरम के दर्शन कराए जाएंगे।

भारत और श्रीलंका के होंगे अलग-अलग पैकेज

भारत और श्रीलंका के होंगे अलग-अलग पैकेज

'श्री रामायण यात्रा-श्रीलंका' यात्रा में तीर्थयात्री भारत और श्रीलंका में स्थित भगवान राम के तीर्थस्थलों की यात्रा कर सकेंगे। इन दोनों ही देशों के लिए अलग-अलग पैकेज रखे गए हैं। ये पैकेज 15,120 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होगा। वहीं श्रीलंका के लिए यात्रियों को अलग से पैसे देने होंगे। श्रीलंका में भगवान राम के तीर्थस्थल घूमने के इच्छुक यात्री चेन्नई से कोलंबो की फ्लाइट ले सकते हैं। फिलहाल आईआरसीटीसी के श्रीलंका में 5 रात/6 दिन का टूर पैकेज 36,970 रुपये प्रति व्यक्ति है।

VIDEO: युवक को बचाने के लिए आरपीएफ कांस्टेबल ने दांव पर लगाई अपनी जान, इंटरनेट ने बताया असली 'हीरो'VIDEO: युवक को बचाने के लिए आरपीएफ कांस्टेबल ने दांव पर लगाई अपनी जान, इंटरनेट ने बताया असली 'हीरो'

जल्द शुरू होगी बुकिंग की सुविधा

जल्द शुरू होगी बुकिंग की सुविधा

'श्री रामायण एक्सप्रेस' की पहली ट्रेन 14 नवंबर को चलेगी। इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जल्द ही बुकिंग शुरू होगी। इसके साथ ही रेलवे ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय कदम उठाया है। रेलवे ने स्टेशनों पर प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग मशीन लगाने के लिए सभी जोनों को निर्देश दे दिए हैं। इसके पहले फेज में 2,000 स्टेशनों पर प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग मशीन लगाई जाएगी।

Comments
English summary
Indian Railway To Start New Train 'Shri Ramayana Express' For Lord Ram Pilgrimages, Know All Details Here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X