क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय पासपोर्ट धारकों को अब जल्‍द ही मिलेगा शेंगेन वीजा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारतीय पासपोर्ट धारकों के अब यूरोप की यात्रा बेहद आसान हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक शेंगेन राज्‍यों की तरफ से जल्‍द ही भारतीय पासपोर्ट धारकों को प्राथमिकता वीजा प्रदान किया जा सकता है। शेंगेन राज्‍यों के इस कदम का कई लोगों ने स्‍वागत किया है। आपको बता दें कि शेंगेन राज्यों में 26 यूरोपीय देशों - स्वीडन, आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड के साथ बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, जर्मनी, एस्टोनिया, ग्रीस, स्पेन, फ्रांस, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्समबर्ग, हंगरी, माल्टा, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, पोलैंड, पुर्तगाल, स्लोवेनिया, स्लोवाकिया, फिनलैंड शामिल हैं।

भारतीय पासपोर्ट धारकों को अब जल्‍द ही मिलेगा शेंगेन वीजा

फिलहाल, ब्रिटेन 'सुपर प्राथमिकता' वीजा के लिए 90,000 रुपये की अतिरिक्त लागत पर भारतीय नागरिकों को प्राथमिकता वीजा प्रदान करता है। इस वीजा प्रक्रिया में एक दिन लग जाता है। ब्रिटेन में वीजा की 'प्राथमिकता' श्रेणी 20,000 रुपये के अतिरिक्त शुल्क पर आती है और वीजा निर्णय एक सप्ताह से भी कम समय लेता है। टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शेंगेन राज्‍यों के प्राथमिकता वीजा ब्रिटेन के वीजा के दरों की तुलना में काफी कम होने की संभावना है। वीएफएस ग्लोबल ग्रुप (जो भारत के अधिकांश देशों को वीजा संभालते हैं) के सीईओ दैनिक उद्धृत जुबिन करकरिया कहते हैं, "विदेशी वाणिज्य दूतावास अधिक से अधिक भारतीयों तक पहुंचना चाहते हैं।

वे न केवल पर्यटकों बल्कि अन्य श्रेणियों को भी लुभा रहे हैं। भारत एक बड़ी श्रेणी है, जो यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे स्थानों के लिए चीनी के लिए दूसरा स्थान है। उन्होंने यह भी कहा है कि भारत से वीजा आवेदनों की संख्या 10 से 15 प्रतिशत बढ़ी है, वहीं टायर 2 शहरों में यह संख्या 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

फ्रांस का ऐलान: भारतीयों को फ्रांस में नहीं पड़ेगी ट्रांजिट वीजा की जरूरत

फ्रांस ने भारतीय यात्रियों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। फ्रांस ने घोषणा की है कि देश से गुजरने के दौरान भारतीय पासपोर्ट धारकों को अब हवाई अड्डा पारगमन (ट्रांजिट) वीजा की आवश्यकता नहीं होगी। भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जेगलर ने पिछले सप्ताह ट्विटर पर कहा,'मुझे यह घोषणा करने में प्रसन्नता हो रही है कि 23 जुलाई , 2018 से भारतीय पासपोर्ट धारकों को फ्रांस में किसी भी हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र से गुजरने के दौरान हवाई अड्डा ट्रांजिट वीजा (एटीवी) की जरूरत नहीं होगी। फ्रांस शेंगेन क्षेत्र का एक हिस्सा है जिसमें 26 यूरोपीय देश शामिल हैं।

Comments
English summary
Indian passport holders to get Schengen priority visas soon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X