क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जापान में भारतीय मूल के 'योगी' ने किया धमाल, चुनाव जीतकर रच दिया इतिहास

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय मूल के एक जापानी व्यक्ति ने टोक्यो में वार्ड असेंबली चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बना दिया है। ये चुनाव 21 अप्रैल को हुआ था और इसमें जापान में संयुक्त स्थानीय चुनावों के लिए वोटिंग हुई थी। वार्ड असेंबली चुनाव में जीत दर्ज करने वाले इस भारतीय को लोग प्यार से 'योगी' बुलाते हैं। योगी जापान के चुनाव में जीत हासिल करने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हो गए हैं।

इदोगावा वार्ड से जीता चुनाव

इदोगावा वार्ड से जीता चुनाव

जापान की कांस्टीटयूशनल डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थन से योगी ने चुनाव जीता। चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद योगेंद्र ने कहा कि वह जापानी और विदेशियों के मध्य पुल का काम करना चाहते हैं। इदोगावा वार्ड टोक्यो का ऐसा इलाका है जहां सबसे अधिक भारतीय रहते हैं। टोक्यो के इस वार्ड में 4300 से अधिक भारतीय रहते हैं।

ये भी पढ़ें: CJI के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में वकील ने पेश किए सबूत, कोर्ट ने CBI-IB चीफ को किया तलबये भी पढ़ें: CJI के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में वकील ने पेश किए सबूत, कोर्ट ने CBI-IB चीफ को किया तलब

मूल रुप से पुणे के रहने वाले हैं योगेंद्र

मूल रुप से पुणे के रहने वाले हैं योगेंद्र

मूल रुप से पुणे के रहने वाले और जापान की नागरिकता ले चुके 41 साल के पुराणिक योगेंद्र को 2,26561 वोटों में से 6,447 मत प्राप्त हुए। जापान में रहने वाले कुल भारतीयों की संख्या करीब 34 हजार है। इस वार्ड में चीनी और कोरिया मूल के लोग भी बड़ी संख्या में रहते हैं। योगी साल 1997 में जापान आए थे जब वह यूनिवर्सिटी के छात्र थे। वे दो साल के बाद वापस आए और साल 2001 में इंजीनियर के रूप में काम करने लगे। बाद में उन्होंने बैंक और दूसरी कंपनियों में काम किया।

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने नहीं दिया टिकट तो नाराज उदित राज कांग्रेस में हुए शामिलये भी पढ़ें: बीजेपी ने नहीं दिया टिकट तो नाराज उदित राज कांग्रेस में हुए शामिल

भारतीय मूल के जापानी नागरिक की पहली जीत

भारतीय मूल के जापानी नागरिक की पहली जीत

योगेंद्र इदोगावा वार्ड में साल 2005 से रह रहे हैं और भारतीयों के बीच इनकी अच्छी पकड़ बन गई है। जापान की नागरिकता ले चुके योगेंद्र राजनीति में भी किस्मत आजमाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान के चुनाव में भारतीय मूल के जापानी नागरिक की ये पहली जीत है।

ये भी पढ़ें- वाराणसी लोकसभा सीट का समीकरण

Comments
English summary
indian origin man in japan wins ward assembly elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X