क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान को जवाब देने के लिए इंडियन नेवी की परमाणु पनडुब्‍बी और एयरक्राफ्ट कैरियर अरब सागर में तैनात

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव की स्थिति है। दोनों देशों के बीच जारी तनाव की खबरों के बीच ही इंडियन नेवी की ओर से जानकारी दी गई है कि नौसेना ने अरब सागर में एक एयर‍क्राफ्ट कैरियर समेत कई हथियार तैनात किए हैं। नेवी की मानें तो एयरक्राफ्ट आईएनएस विक्रमादित्‍य के अलावा परमाणु ताकत से लैस एक पनडुब्‍बी के अलावा कुछ वॉरशिप्‍स और एक मैरिटाइम एयरक्राफ्ट भी अरब सागर में है। इंडियन नेवी की इतनी चौकसी की वजह से पाकिस्‍तान इस समय एक कदम पीछे है। रविवार को नेवी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें-जम्‍मू कश्‍मीर: राजौरी में पाकिस्‍तान की तरफ से फायरिंग, एक जवान शहीदयह भी पढ़ें-जम्‍मू कश्‍मीर: राजौरी में पाकिस्‍तान की तरफ से फायरिंग, एक जवान शहीद

17 वर्ष बाद ऐसी तैनाती

17 वर्ष बाद ऐसी तैनाती

दिसंबर 2001 में जब संसद पर आतंकी हमला हुआ था तो उसके बाद ऑपरेशन पराक्रम लॉन्‍च किया गया था। विशेषज्ञों की माने तो 17 वर्ष बाद पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच इस कदर तनाव है कि नेवी को भी अलर्ट किया गया है। नेवी की ओर से जो बयान जारी किया गया था उसमें कहा गया कि इंडियन नेवी की श्रेष्‍ठता की वजह से पाकिस्‍तान नेवी माकरान कोस्‍ट के करीब तैनात रही लेकिन वह कोई दुस्‍साहस नहीं दिखा पाई।

बहुत कम समय में तैनात हथियार

बहुत कम समय में तैनात हथियार

इंडियन नेवी ने बहुत कम समय में ही अपने हथियार अरब सागर में तैनात कर दिए थे। इंडियन नेवी की कम से 72 वॉरशिप्‍स और 60 एयरक्राफ्ट सात जनवरी से एक युद्धाभ्‍यास ट्रॉपिक्‍स 19 का हिस्‍सा थे। इस एक्‍सरसाइज को थियेटर लेवल ऑपरेशनल रेडीनेस एक्‍सरसाइज नाम भी दिया गया। यह एक्‍सरसाइज सात जनवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चली थी। लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के बाद इंडियन नेवी को अपना प्‍लान बदलना पड़ गया। 26 फरवरी को इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) ने पाकिस्‍तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्‍मद के अड्डों पर एयर स्‍ट्राइक की थी।

नेवी हाई अलर्ट पर

नेवी हाई अलर्ट पर

सेना भी ट्रॉपिक्‍स 19 का हिस्‍सा थी। इस एक्‍सरसाइज में आईएनएस विक्रमादित्‍य और इसकी एस्‍कॉर्ट शिप्‍स को अरब सागर के उत्‍तर में तैनात किया गया था। इसके अलावा बैलेस्टिक मिसाइज से लैस पनडुब्‍बी आईएनएस अरिहंत, परमाणु क्षमता वाली पनडुब्‍बी आईएनएय चक्र और स्‍कॉर्पियन क्‍लास पनडुब्‍बी आईएनएस कलावरी के अलावा सर्विलांस एयरक्राफ्ट पी-8I के अलावा कई डेस्ट्रायर्स और फिग्रेट्स को भी डेप्‍लॉय किया गया था। इंग्लिश डेली हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स ने दो ऑफिसर्स के हवाले से लिखा है कि काम्‍बेट यूनिट्स अभी तक क्षेत्र में तैनात हैं और नेवी हाई अलर्ट पर है।

दो यूनिट्स एक्‍सरसाइज से अलग

दो यूनिट्स एक्‍सरसाइज से अलग

इंडियन नेवी के प्रवक्‍ता कैप्‍टन डीके शर्मा की ओर से बताया गया है कि दो बड़ी कॉम्‍बेट यूनिट्स को एक्‍सरसाइज से हटाकर ऑपरेशन डेप्‍लॉयमेंट के लिए भेजा गया। उन्‍होंने इसकी वजह भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव को बताया। उन्‍होंने कहा कि भारत की ओर से एक कड़ा और अहम संदेश पाक को दिया गया कि वह किसी भी तरह का दुस्‍साहस करने की कोशिश न करे क्‍यों‍कि इंडियन नेवी पूरी तरह से तैयार है। वह पाक के किसी भी दुस्‍साहस देने में सक्षम है।

Comments
English summary
Naval build-up, consisting of an aircraft carrier, nuclear powered attack submarines and warships in Arabian sea has put Pakistan on back foot.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X