क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस के खौफ के चलते नौसेना ने टाला 'मिलान 2020' युद्धाभ्यास

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन से शुरू हुआ खतरनाक कोरोना वायरस अब दुनिया के कई देशों में फैल गया है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय नौसेना ने विशाखापत्तनम में होने वाले 'मिलान 2020' नौसैन्‍य अभ्‍यास को स्थगित कर दिया है। इस एक्सरसाइज में दुनियाभर के 40 से भी ज्यादा देशों की नौसेनाएं हिस्सा लेने जा रही थीं। बताया जा रहा है कि विशाखापत्तनम में होने वाला ये एक्सरसाइज काफी बड़ा नौ सैन्य अभ्यास था।

Indian Navys biggest international exercise called off due to coronavirus

सरकार के सूत्रों ने यह भी बताया कि मिलान संयुक्त युद्धाभ्यास के लिए नई तारीखों पर भी विचार किया जा रहा है। इस वृहत संयुक्त युद्धाभ्यास में करीब 40 देशों के शामिल होने की संभावना है। हालांकि लिस्ट में चीन का नाम नहीं था। भारतीय नौसेना द्वारा दो साल में एक बार आयोजित होने वाली मिलन एक्सरसाइज पहली बार 'सिटी ऑफ डेस्टनी' के नाम से विख्यात विशाखापट्टनम (वाइज़ैग) में होने जा रही थी

नौसेना की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि भारतीय सेना उन सभी नौसेनाओं का तहे दिल से शुक्रिया करती है, जिसने मिलन 2020 में भाग लेने के उनके निमंत्रण को स्वीकार किया। साथ ही भारतीय सेना ने इस एक्सरसाइज को चलाने के लिए मदद मुहैया कराने वालों को भी धन्यवाद कहा है। मिलान युद्धाभ्यास की शुरुआत 1995 में हुई थी। इससे पहले अंडमान-निकोबार में इसे आयोजित किया गया था। इस युद्धाभ्यास में हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) के देश हिस्सा लेते हैं।

इसके साथ ही सरकार ने भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना से 2,500 संभावित मामले आने पर मरीजों को अलग रखे जाने की सुविधाएं के लिए खुद को तैयार करने के लिए भी कहा है। वहीं सरकार ने लोगों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें चीन, दुबई, ईरान, इटली, साउथ कोरिया, सिंगापुर जाने से बचने की सलाह दी गई है।

कोरोना: स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के साथ की अहम बैठक, जारी किए हेल्पलाइन नंबरकोरोना: स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के साथ की अहम बैठक, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Comments
English summary
Indian Navy's biggest international exercise called off due to coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X