क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नौसेना के जवान अब पहनेंगे वर्दी के रंग का मास्क, इस वजह से लिया गया फैसला

Google Oneindia News

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिस वजह से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। भारतीय नौसेना अपने ड्रेस कोड को लेकर एक अलग ही पहचान रखती है। जिस वजह से अब मास्क को लेकर नए आदेश जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक अब जवान अपने ड्रेस से मैचिंग मास्क पहनेंगे। नौसेना में कार्यरत जवानों की पत्नियों ने बड़े पैमाने पर मास्क का उत्पादन शुरू कर दिया है, ताकी सस्ते दाम पर अच्छे मास्क उपलब्ध करवाए जा सकें।

मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना

मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना

नौसेना अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि कोच्चि स्थित नौसेना कमांड में मास्क को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत नौसैनिक सफेद वर्दी के साथ सफेद मास्क, काली वर्दी के साथ काला मास्क और नीली वर्दी के साथ नीले मास्क का प्रयोग करेंगे। रक्षा सुरक्षा कोर और अग्निशमन कर्मियों पर भी ये नियम लागू होगा, जिन्हें अब खाकी मास्क पहनना होगा। नौसेना अधिकारियों के मुताबिक मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। पहली बार में जुर्माने की राशि 200 रुपये जबकि दूसरी बार से उनसे 2000 हजार रुपये वसूला जाएगा।

गर्मी से बचने के लिए कॉटन मास्क का इस्तेमाल

गर्मी से बचने के लिए कॉटन मास्क का इस्तेमाल

नौसेना अधिकारियों के मुताबिक नौसेना के जवान और अधिकारी आमतौर पर विभिन्न रंगों के मास्क पहनते थे, जो देखने में अच्छा नहीं लगता था। जिस वजह से मास्क कलर कोड लागू किया गया है। जिसका पालन करना अनिवार्य होगा। नेवी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बड़ी संख्या में कॉटन मास्क तैयार किए गए हैं, जो जवानों को बहुत ही कम दाम में उपलब्ध करवाए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक कोच्चि में कॉटन मास्क अनिवार्य कर दिया गया है, क्योंकि सिंथेटिक कपड़ों से बना मास्क पहनने से ज्यादा गर्मी लगती है।

कोरोना टेस्टिंग के मामले में भारत ने तोड़ा रिकॉर्ड, रोजाना हो रही एक लाख से ज्यादा जांचकोरोना टेस्टिंग के मामले में भारत ने तोड़ा रिकॉर्ड, रोजाना हो रही एक लाख से ज्यादा जांच

नौसेना कमांड में बरती जा रहीं विशेष सावधानियां

नौसेना कमांड में बरती जा रहीं विशेष सावधानियां

आपको बता दें कि केरल में अब तक कोरोना वायरस के 734 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 512 लोग ठीक चुके हैं। नौसेना का कमांड भी केरल के कोच्चि में ही स्थित है। ऐसे में कोरोना वायरस से बचने के लिए विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को भी रेस्क्यू करके नौसेना कोच्चि ही ला रही है। इस दौरान कोरोना संक्रमण ना फैले, जिसको लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। बाहर से आए यात्रियों की अच्छी तरह से स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही उनके सामान को भी सैनिटाइज किया जा रहा है।

Comments
English summary
Indian Navy personnel will wear colour coded masks matching with uniform
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X