क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडियन नेवी ऑफिसर लेफ्टिनेंट राहुल दलाल ने जान पर खेलकर समंदर के बीच में बचाई एक शख्‍स की जान

Google Oneindia News

कोच्चि। शुक्रवार को इंडियन नेवी के ऑफिसर लेफ्टिनेंट राहुल दलाल ने केरल के कोच्चि में जो कुछ भी किया, उसके बाद वह लोगों के हीरो बनकर उभरे हैं। लेफ्टिनेंट राहुल, आईएनएस सतलज पर तैनात थे जब उन्‍होंने समंदर में एक व्‍यक्ति को डूबते हुए देखा। इसके बाद उन्‍होंने एक क्षण गवाएं बिना, उस अनजान शख्‍स की जान बचाने के लिए छलांग लगा दी। लेफ्टिनेंट राहुल की फोटोग्राफ इंडियन नेवी की ओर से ट्वीट की गई। देखते ही देखते लेफ्टिनेंट की कहानी और उनकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर होने लगीं।

ड्यूटी पर थे लेफ्टिनेंट दलाल

ड्यूटी पर थे लेफ्टिनेंट दलाल

नेविगेटिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट राहुल शुक्रवार शाम 4:10 मिनट पर आईएनएस सतलज पर अपनी ड्यूटी पर थे। इस समय व्‍यापिन बीच पर लाइट हाउस के करीब उन्‍होंने दिलीप कुमार नामक व्‍यक्ति को पानी में संघर्ष करते देखा। औरंगाबाद के रहने वाले दिलीप अपनी पत्‍नी के साथ घूमने आए थे। वह समंदर के बीच में तैर नहीं पार रहे थे और मदद के लिए चिल्‍ला रहे थे। सब जगह भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन कोई भी उनकी मदद नहीं कर पा रहा था। लेफ्टिनेंट राहुल तुरंत ही उस व्‍यक्ति की मदद के लिए आगे आए और अपनी जान की परवाह न करते हुए उन्‍होंने तुरंत छलांक लगा दी।

कुछ मिनटों में बची जान

कुछ मिनटों में बची जान

दिलीप कुमार तक पहुंचने में उन्‍हें बस कुछ ही मिनट लगे। लेकिन पीड़‍ित को किनारे तक लाने में 20 से 25 मिनट लग गए थे। इंडियन नेवी की ओर से बताया गया, 'ऑफिसर को पीड़‍ित के डर और अपनी जान बचने की हताशा ने दोनों की जिंदगियों को खतरे में डाल दिया था।' ऑफिसर ने उस व्‍यक्ति को शांत कराया और फिर उसे पकड़ अपने कंधों पर लाद कर बाहर लाए। लेफ्टिनेंट दलाल ने अपनी पूरी ताकत का प्रदर्शन किया और कुछ स्‍थानीय लोगों की मदद से उसे किनारे तक लेकर आए।

सांस नहीं ले पा रहा था पीड़‍ित

सांस नहीं ले पा रहा था पीड़‍ित

जब लेफ्टिनेंट दलाल उस व्‍यक्ति को लेकर किनारे पर आए तो वह व्‍यक्ति सांस नहीं ले रहा था और बेहोश हो चुका था। इस पर ऑफिसर ने उनका मुंह चेक किया और पता लगा कि जहां से सांस जाती है वहां पर कुछ फंस गया था। इस वजह से वह ठीक से सांस नहीं ले पा रहे थे। इस पर लेफ्टिनेंट दलाल ने तुरंत दिलील को कार्डियो पलमोनरी रिससिटैशन यानी सीपीआर दिया। इसके कुछ समय बाद दिलील को कुछ होश आया। पुलिस को जानकारी दी गई और फिर पीड़‍ित को पास के अस्‍पताल ले जाया गया। कुछ घंटों बाद उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई।

Comments
English summary
Indian navy officer rescues man from drowning at Vypin beach in Kochi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X