क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बोन कैंसर से जंग हार गए लेफ्टिनेंट कमांडर अर्जुन निकम, दो साल जूझने के बाद बुधवार को निधन

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। वह दुश्‍मनों को मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत रखते थे लेकिन कैंसर उन्हें कमजोर कर गया। हम बात कर रहे हैं भारतीय नौसेना (Indian Navy) के यंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर अर्जुन निकम की जिनका बुधवार को कैंसर की वजह से निधन हो गया है। यह 24 घंटे के अंदर दूसरी खबर है जो दिल दुखाने वाली है। एक दिन पहले ही इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में मिलिट्री ड्र्रिल के दौरान कैडेट अमूल रावल की मृत्‍यु की खबर आई थी।

lt.cdr-arjun-nikam (2)

यह भी पढ़ें-IMA में मिलिट्री ड्रिल के दौरान गई 21 वर्ष के कैडेट अमूल रावल की जानयह भी पढ़ें-IMA में मिलिट्री ड्रिल के दौरान गई 21 वर्ष के कैडेट अमूल रावल की जान

जाबांज गोताखोर और बेहतरीन पायलट थे अर्जुन

ले.कमांडर अर्जुन निकम एक जाबांज गोताखोर होने के अलावा बेहतरीन पायलट थे। उनके साथी ऑफिसर उन्‍हें एक जेंटलमैन ऑफिसर के तौर पर याद कर रहे हैं। वह पिछले दो वर्षों से बोन कैंसर से जूझ रहे थे। एक सैनिक होने के नाते उन्‍होंने पूरी बहादुरी से मौत का सामना किया और अपने साथियों को हमेशा मजबूत रहने की प्रेरणा दे गए। सेना ले. कमांडर अर्जुन निकम के इस तरह से चले जाने से काफी दुखी है। अर्जुन कहां के रहने वाले थे और कहां पर पोस्‍टेड थे, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आ पाई है। एक माह के अंदर नेवी को अपने एक और बहादुर ऑफिसर को गंवाना पड़ा है। कुछ दिनों पहले आईएनएस विक्रमादित्‍य में आग लगने की वजह से लेफ्टिनेंट कमांडर डीएस चौहान शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें-शहीद ले. कमांडर चौहान की एक माह पहले ही हुई थी शादीयह भी पढ़ें-शहीद ले. कमांडर चौहान की एक माह पहले ही हुई थी शादी

ऑफिसर बनने से पहले ही कैडेट की मौत

बोन कैंसर का इलाज काफी मुश्किल है और बताया जा रहा है कि अर्जुन की बीमारी आखिरी स्‍टेज में पहुंच गई थी। मंगलवार को देहरादून स्थित आईएमए से एक बुरी खबर आई थी। यहां पर मिलिट्री ड्रिल के दौरान 21 वर्ष के कैडेट अमूल रावल की मृत्‍यु हो गई थी।अमूल, हरियाणा के करनाल के रहने वाले थे।अमूल मंगलवार को पहाड़ों पर एक रूटीन नाइट नेविगेशन एक्‍सरसाइज का हिस्‍सा थे। इसी एक्‍सरसाइज के दौरान वह गहरे गड्ढे में गिर गए। उनके चाचा अनिल कुमार ने बताया कि अमूल ने साल 2016 में नेशनल डिफेंस एकेडमी में एडमिशन लिया था और इस वर्ष जनवरी में वह आईएमए आए थे। अमूल, आईएमए में आकर काफी खुश थे और वह मिलने वालों से ट्रेनिंग के बारे में बताते रहते थे।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Indian Navy officer Lt Cdr Arjun Nikam loses life while battling with Bone cancer.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X