गोवा में Indian Navy का फाइटर जेट Mig-29K क्रैश, पायलट सुरक्षित
पणजी। पणजी। गोवा में इंडियन नेवी का फाइटर जेट मिग-29के क्रैश हो गया है। घटना फाइटर जेट के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद हुई है। घटना में दोनों पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। जो एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है वह फाइटर जेट का ट्रेनल वर्जन था। फिलहाल इस पूरे मामले में और ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

आईएनएस हंसा से किया था टेक ऑफ
जो मिग क्रैश हुआ है उसने डाबोलिम में आईएनएस हंसा से टेक ऑफ किया था।एयरक्राफट के इंजन में आग लग गई थी। पायलट कैप्टन एम शेओखंद और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव इस जेट को उड़ा रहे थे और दोनों सुरक्षित हैं। भारत के पास 45 मिग-29 के एयरक्राफ्ट हैं जिन्हें इंडियन नेवी प्रयोग करती है। भारत ने साल 2004 से 2010 तक दो कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत इन एयरक्राफ्ट को रूस से खरीदा था। आखिरी एयरक्राफ्ट 2017 में भारत को डिलीवर हुआ था।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!