क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MiG 29K crash: नौसेना के कमांडर निशांत सिंह की अब तक कोई खबर नहीं, वायरल हुआ था शादी का इनविटेशन

Google Oneindia News

मुंबई। इंडियन नेवी के लिए गुरुवार 26 नवंबर को एक बुरी खबर आई जब उसका फाइटर जेट मिग-29के अरब सागर में क्रैश हो गया। गुरुवार को शाम 5 बजे हुए इस क्रैश में जहां एक पायलट सुरक्षित जान बचाने में कामयाब हो गया तो दूसरे पायलट लेफ्टिनेंट कमांडर निशांत सिंह का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है । नौसेना की तरफ से बताया गया है कि सर्च के लिए वायुसेना की मदद तक ली जा रही है। कमांडर निशांत को तलाशने के लिए नेवी की टीम ने अपना सबकुछ झोंक दिया है।

Nishant-150.jpg

IAF भी सर्च में जुटी

मिग-29के गोवा में गुरुवार को आईएनएस विक्रमादित्‍य से टेक ऑफ किया था। जेट में कमांडर निशांत के अलावा एक ट्रेनी पायलट सवार हुआ था। लेकिन जेट टेक ऑफ करने के कुछ समय बाद क्रैश हो गया। दोनों पायलट जेट के गिरने से पहले सुरक्षित निकलने में कामयाब हो गए थे। सर्च एंड रेस्‍क्‍यू टीम ने एक पायलट को सुरक्षित बचा लिया मगर कमांडर निशांत कहां हैं, इस बारे में कुछ पता नहीं लग पाया। नौसेना की तरफ से कहा गया है कि इन्‍क्‍वॉयरी के आदेश दे दिए गए हैं ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके। अभी तक इस घटना की वजहों का पता नहीं लग सका है। सर्च के लिए नौसेना के सर्विलां एयरक्राफ्ट P-8I के अलावा इंडियन एयरफोर्स के सी-130 सुपर हरक्‍यूलिस तक की मदद ली जा रही है।

साथी कहते हैं जोश बॉक्‍स

कमांडर निशांत को उनके साथी एक 'जोश बॉक्‍स' के तौर पर जानते हैं। इस वर्ष मई में उन्‍होंने अपनी गर्लफ्रेंड नायाब रंधावा के साथ शादी की थी। उनकी शादी का इनविटेशन जो उन्‍होंने आईएनएस हंसा के कमांडिंग ऑफिसर कैप्‍टन मृगांक शेओखंड को लिखा था, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जनवरी 2018 के बाद से यह चौथा मिग-29के है जो क्रैश का शिकार हुआ है। भारत ने रूस से 2 बिलियन डॉलर की डील के साथ 45 मिग-29के खरीदे थे। इन फाइटर जेट्स को एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्‍य से ऑपरेट किए जाने के लिए खरीदा गया था। नवंबर 2013 में आईएनएस विक्रमादित्‍य के लिए अलग से सौदा किया गया। रूस के साथ यह डील उस समय 2.33 बिलियन डॉलर की थी।

Comments
English summary
MiG 29K of Indian Navy crash-Lt. Cdr Nishant is missing from last more than 24 hours search is on in Arabian Sea.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X