क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

INS विराट पर क्‍या राजीव गांधी ने बिताई थीं छुट्टियां, RTI में नेवी ने बताया सच

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारतीय नौसेना ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के आईएनएस विराट पर होने ना होने से जुड़े मुद्दे का जवाब अब एक आरटीआई में दिया है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम पर आरोप लगाया था कि उन्‍होंने आईएनएस विराट का प्रयोग एक 'पर्सनल टैक्‍सी' के तौर पर किया था। पीएम मोदी के इस आरोप के बाद राजनीतिक गलियारों में जमकर हल्‍ला हुआ था। इंडिया टुडे की ओर से आरटीआई दायर की गई थी और इंडियन नेवी की ओर से इसका जवाब दिया गया है।

rajiv-ganhdi.jpg

जवाब में नेवी ने क्‍या कहा

इस आरटीआई में नेवी से पूछा गया था कि कितनी बार नौसेना की वॉरशिप का प्रयोग व्‍यक्तिगत छुट्टियों के दौरान हुआ और किसके लिए हुआ? नेवी की ओर से इसके जवाब में कहा गया है, 'अनाधिकृत या फिर प्राइवेट यात्रा नौसेना के किसी भी जहाज पर स्‍वीकृत नहीं है।' नेवी से आरटीआई में पूछा गया था कि सन् 1987 में तत्‍कालीन पीएम राजीव गांधी ने आईएनएस विराट का प्रयोग लक्षद्वीप पर अपनी छुट्टियों के लिए किया था? इस पर नेवी ने जवाब दिया, स्‍वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी 28 दिसंबर 1987 को त्रिवेंद्रम से रवाना हुए आईएनएस विराट पर आए थे और 29 दिसंबर 1987 को चले गए थे और वह देश के पीएम होने के नाते आए थे।'

सोनिया गांधी भी थीं सवार

नेवी से पूछा गया था कि राजीव गांधी के साथ और कौन-कौन था? इस पर नेवी ने जवाब दिया, 'सोनिया गांधी आईएनएस विराट पर अपने पति के साथ थीं। इससे ज्‍यादा जानकारी स्‍वर्गीय पीएम राजीव गांधी के बारे में नेवी के पास नहीं है।' वही इस बात का जवाब देने से नेवी ने इनकार कर दिया कि राजीव के साथ कोई विदेशी था या नहीं साथ ही आईएनएस विराट के रोजाना खर्चे के बारे में भी नेवी ने कोई जानकारी नहीं दी। पीएम मोदी ने नौ मई को रामलीला मैदान में हुई रैली में राजीव गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्‍होंने आईएनएस विराट का प्रयोग एक प्राइवेट टैक्‍सी के तौर पर किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि राजीव गांधी जिस समय लक्षद्वीप में परिवार के संग छुट्टियां बिता रहे थे, उस समय उन्‍होंने वॉरशिप आईएनएस विराट को एक टैक्‍सी के तौर पर प्रयोग किया था।

Comments
English summary
Indian Navy finally replies if Rajiv Gandhi was on board INS Viraat or not.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X