क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस भारतीय ने हैक कर दिया Tinder ऐप, Facebook ने दिया 4 लाख का इनाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। डेटिंग ऐप टिंडर की बड़ी सुरक्षा खामी लोगों को सामने आई है। भारतीय हैकर्स ने मिनटों में इस डेटिंग ऐप को हैक कर इस ऐप की सिक्योरिटी की पोल खोल दी। भारतीय सिक्योरिटी रिसर्चर आनंद प्रकाश ने मिनटों में ही इस ऐप को हैक कर इसकी खामी सामने ला दी, जिसके बाद आनंद को फेसबुक और टिंडर दोनों की ओर से इनाम जिया गया।

टिंडर की खुली पोल

टिंडर की खुली पोल

आनंद प्रकाश ने फेसबुक अकाउंट किट सर्विस के जरिए टिंडर में लॉग इन की खामी को सामने ला दिया। आनंद ने दिखाया कि कैसे टिंडर ऐप क हैक करना आसान है। खासकर उन लोगों के अकाउंट जो लॉग इन के लिए अपने फोन नंबर का इस्तेमाल करते है। आनंद के मुताबिक जो लोग लॉग इन के लिए फोन नंबर का इस्तेमाल करते हैं उनके प्रोफाइल को हैक करना आसान है। यूजर के फेसबुक अकाउंट किट के जरिए उसने टिंडर प्रोफाइल को हैक किया जा सकता है।

खामी खोजन पर मिला इनाम

खामी खोजन पर मिला इनाम

टिंडर ऐप की इस खामी को खोजने के बाद आनंद को फेसबुक ने 5,000 डॉलर का इनाम दिया है, जबकि ऐप में खामी ढूढ़ने के लिए टिंडर की ओर से आनंद को 1250 डॉलर का इनाम दिया गया है। आनंद द्वारा इस खामी को ढूढ़ निकालने के बाद फेसबुक और टिंडर ने फौरन ही इस बग को ठीक किया और अब ऐसी दिक्कत नहीं आ रही है। कंपनी ने आनंद को खामी तलाशने के लिए इनाम भी दिया।

 कैसे हैक हो जाएगा आपका प्रोफाइल

कैसे हैक हो जाएगा आपका प्रोफाइल

आनंद के मुताबिक जो लोग फोन नंबर के अकाउंट लॉगइन करते हैं। उनके अकांउट लॉगइन करते ही accountkit.com पर रिडायरेक्ट किया जाता है। जैसे ही यूजर की ऑथेन्टिकेशन हो जाती है अकाउंट किट टिंडर लॉगइन के लिए टोकेन देता है। आपको बता दें कि ये Account Kit फेसबुक का प्रोडक्ट है, जिसकी मदद से आप अपने फोन नंबर के कई एप्स पर लॉग इन कर सकते है। इस ऐप के जरिए ही किसी दूसरे ऐप्स मे लॉग इन किया जा सकता है, जिसे आनंद से ढूढ़ निकाला।

Comments
English summary
After successfully hacking Facebook, Uber and Twitter, Prakash has managed to discover a security flaw in dating app Tinder.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X