क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तानी PM इमरान खान को भारत का जवाब, अपने देश के अल्‍पसंख्‍यकों की करें चिंता

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को देश के मुसलमानों पर टिप्‍पणी करने के चलते फटकार लगाई है। भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में इमरान की टिप्‍पणी को अजीबो-गरीब करार दिया गया है। पीएम इमरान ने एक के बाद एक ट्वीट कीं और लिखा था कि भारत में मुसलमानों के साथ वहीं हो रहा है जो जर्मनी में नाजियों ने यहूदियों के साथ किया था।

modi-pakistan.jpg

Recommended Video

Coronavirus : India ने Pakistan को लगाई लताड़,अल्पसंख्यक उत्पीड़न का लगाया था आरोप | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें-OIC ने भारत पर लगाए मुसलमानों के साथ भेदभाव करने के आरोपयह भी पढ़ें-OIC ने भारत पर लगाए मुसलमानों के साथ भेदभाव करने के आरोप

अजब-गजब बयान देने से बचें

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्‍तव ने कहा कि पाकिस्‍तान के नेतृत्‍व की तरफ से 'अजब-गजब टिप्‍पणियां' की जा रही हैं। इनका मकसद उस देश के आंतरिक मसलों से दुनिया का ध्‍यान हटाना है। अनुराग श्रीवास्‍तव ने कहा, 'कोविड-19 से निबटने की जगह वह पड़ोसियों पर बिना वजह की टिप्‍पणियां कर रहे हैं।' अनुराग श्रीवास्‍तव ने आगे कहा, 'अल्‍पसंख्‍यकों के मसले पर, उन्‍हें सलाह दी जाती है कि वे अपने देश में मौजूद अल्‍पसंख्‍यक समुदाय की चिंता करने की जरूरत है जिसके खिलाफ बड़े पैमाने पर भेदभाव हो रहा है।' इमरान खान के अलावा पाक के राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी ने भी ट्वीट कर भारत की आलोचना की और इस बहाने उन्‍होंने कश्‍मीर का जिक्र छेड़ दिया। अल्‍वी जो इमरान के करीबी हैं उन्‍होंने लिखा कि कश्‍मीर के लोगों को अत्‍यधिक हिंसा, प्रताड़ना और दबाव झेलना पड़ रहा है। अभी तक सरकार की ओर से अल्‍वी की प्रतिक्रिया पर कोई टिप्‍पणी नहीं की है। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्‍लामिक को-ऑपरेशन (ओआईसी) भारत के खिलाफ हो गया है। ओआईसी ने इमरान के सुर में सुर मिलाते हुए भारत में कोरोना वायरस के इलाज में मुसलमानों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है।भारत की तरफ से कोरोना वायरस के बीच ही पाक की तरफ से जारी आतंकवाद को लेकर इमरान पर पूरी तरह से असफल रहने का आरोप लगाया है।

Comments
English summary
Indian govt slams Pakistan PM Imran Khan on commenting Muslims living in India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X