क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीलंका में भारतीय समुदाय से बोले पीएम मोदी- कई मुद्दों पर हमारी सोच एक

Google Oneindia News

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। कोलंबो के इंडिया हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत की स्थिति बहुत मजबूत होती जा रही है। इसका बहुत बड़ा क्रेडिट भारत से बाहर रह रहे प्रवासी भारतीयों को ही जाता है।

कई मुद्दों पर हमारी सोच एक-पीएम मोदी

कोलंबो के इंडिया हाउस में आयोजित समारोह में भारतीय समुदाय के लोगों के बीच पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि विदेशों में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग और भारत सरकार कई मुद्दों पर एक राय रखते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने हालिया लोकसभा चुनाव में भारी मतदान और जनता द्वारा दिए गए स्पष्ट जनादेश का भी जिक्र किया और कहा कि आजादी के बाद लोकतंत्र भारत के स्वभाव में बस गया है।

'दुनिया में भारत की मजबूती में भी प्रवासी भारतीय'

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 'आज दुनिया में भारत की स्थिति मजबूत होती जा रहा है और इसका बहुत बड़ा क्रेडिट प्रवासी भारतीयों को जाता है। मैं जहां भी जाता हूं, मुझे प्रवासी भारतीयों की सफलता और उपलब्धियों के बारे में बताया जाता है।' जब पीएम भाषण दे रहे थे तभी उपस्थित लोगों में से किसी ने '2030 मोदीजी' का नारा लगाया, जिसपर खुद मोदी भी हंस पड़े।

लोगों से खुलकर मिले पीएम मोदी

लोगों से खुलकर मिले पीएम मोदी

इंडिया हाउस में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री ने बाहर इंतजार खड़े लोगों से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव दौरे के बाद रविवार को ही श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचे हैं। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य भारत और श्रीलंका के बीच के संबंधों को और मजूबत करना है। एयरपोर्ट पर मोदी का स्वागत श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के नेता और श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के साथ भी बैठक की, जिसमें दोनों देशों के बीच आतंकवाद, सुरक्षा और आर्थिक विकास के क्षेत्र में भारत और श्रीलंका के बीच घनिष्ठ सहयोग की आवश्यकता पर चर्चा हुई। उन्होंने कोलंबो में तमिल नेशनल अलायंस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें- श्रीलंका पहुंचे PM मोदी, कोलंबो के चर्च में ईस्टर धमाकों में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलिइसे भी पढ़ें- श्रीलंका पहुंचे PM मोदी, कोलंबो के चर्च में ईस्टर धमाकों में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

Comments
English summary
Indian community overseas and the Government of India are on the same page-PM modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X