क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: बीच समुद्र में आग की चपेट में आया जहाज, कोस्‍ट गार्ड की मदद से बची 11 लोगों की जान

बुधवार रात एक जहाज में पानी के बीच में आग लग गई थी और इसमें सवार लोग फंस गए थे। लेकिन इंडियन कोस्‍ट गार्ड (आईसीजी) ने समय पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और इसमें सवार ज्‍यादातर लोगों को बचा लिया गया है। यह जहाज एसएसएल कोलकाता है और पश्चिम बंगाल के हल्दिया में इसमें आग लग गई थी।

Google Oneindia News

कोलकाता। बुधवार रात एक जहाज में पानी के बीच में आग लग गई थी और इसमें सवार लोग फंस गए थे। लेकिन इंडियन कोस्‍ट गार्ड (आईसीजी) ने समय पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और इसमें सवार ज्‍यादातर लोगों को बचा लिया गया है। यह जहाज एसएसएल कोलकाता है और पश्चिम बंगाल के हल्दिया में इसमें आग लग गई थी। इस जहाजपर 22 लोग सवार थे जिसमें 11 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इस जहाज के रेस्‍क्‍यू के लिए हल्दिया, पारादीप और विशाखापट्टनम से जहाज भेजे गए थे। जहाज पर भयानक आग लगी थी और इसे जल्‍द से जल्‍द बुझाना बहुत जरूरी था।

ब्‍लास्‍ट की वजह से लगी आग

ब्‍लास्‍ट की वजह से लगी आग

हल्दिया से कोस्‍ट गार्ड का जहाज राजकिरन भेजा गया था। हादसे का शिकार हुआ जहाज एक कंटेनर कैरियर था और कृष्‍णापट्टनम से 22 क्रू मेंबर्स के साथ कोलकाता के लिए रवाना हुआ था। बताया जाता है कि एक कंटेनर मे ब्‍लास्‍ट के बाद आग लग गई और फिर यह आग जहाज पर सवार 60 कंटेनर्स तक फैल गई। स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी और जहाज का क्रू भी आग को बुझाने में असफल साबित हो रहा था।

खराब मौसम बना बाधा

खराब मौसम बना बाधा

आग और फिर खराब मौसम की वजह से जहाज का संतुलन भी बिगड़ रहा था और जहाज के कैप्‍टन ने तय किया कि वह इसे ऐसी जगह पर लेकर जाएगा जहां पर पानी कम होगा। बाद में कैप्‍टन ने जहाज को छोड़ने की योजना बनाई। कोस्‍ट गार्ड ने अपना डॉर्नियर एयरक्राफ्ट कोलकाता से रवाना किया। इसके बाद कोस्‍ट गार्ड का जहाज आईसीजीएस राजकिरन गुरुवार के सुबह तकरीबन 8:30 बजे यहां पर पहुंचा और इसने 22 लोगों को बचाने की कोशिशें शुरू की। खराब मौसम और समंदर के हालातों की वजह से काफी मुश्किलें कोस्‍ट गार्ड की यूनिट्स के सामने आ रही हैं।

 समंदर में फैला तेल

समंदर में फैला तेल

माना जा रहा है कि एसएसएल कोलकाता से काफी मात्रा में तेल निकलकर समंदर में फैल गया होगा। कोस्‍ट गार्ड अथॉरिटीज लगातार कोलकाता पोर्ट ट्रस्‍ट से संपर्क बनाए हुए हैं। आग बुझाने के सामान के साथ कोस्‍ट गार्ड के जहाज अपने रास्‍ते पर हैं। विशाखापट्टनम और चेन्‍नई से निकले जहाज अपने साथ प्रदुषण को नियंत्रित करने वाले उपकरण लेकर रवाना हुए हैं।

Comments
English summary
Indian Coast Guard launches operation to rescue distressed vessel SSL Kolkata in Haldia. The vessel caught fire last night.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X