क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धोनी और जॉन अब्राहम की हेयरस्‍टाइलिस्‍ट जाना चाहती हैं पाकिस्‍तान, इमरान खान को लिखी चिट्ठी

Google Oneindia News

मुंबई। देश की मशहूर हेयरस्‍टाइलिस्‍ट सपना भवनानी पाकिस्‍तान जाना चाहती हैं और उन्‍होंने इस बाबत प्रधानमंत्री इमरान खान को भी चिट्ठी लिखी है। सपना ने इमरान से अपील की है कि वह उन्‍हें आमंत्रित करें ताकि वह अपनी एक फिल्‍म का प्रदर्शन कर सकें। आपको बता दें कि सपना, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और बॉलीवुड एक्‍टर जॉन अब्राहम जैसी सेलिब्रिटीज के साथ काम कर चुकी हैं।

सिंध के लिए चाहिए वीजा

सपना ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'इमरान खान, सर, मैं भारत की एक डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍ममेकर हूं। मैं एक डॉक्‍यूमेंट्री बनाई है जिसका नाम है 'सिंधुस्‍तान।' मुझे सिंध के लिए वीजा चाहिए और दो बार इससे इनकार किया जाचुका है। लेकिन मैंने सुना है कि आप एक अलग इंसान हैं और शांति चाहते हैं। इसलिए प्‍लीज मुझे और मेरी फिल्‍म को सिंध इनवाइट करिए। यह मेरा सपना है।'

हजारों लोगों ने दी प्रतिक्रिया

जबसे सपना ने ट्वीट किया है हजारों लोग इस पर रिएक्‍ट कर चुके हैं। पाकिस्‍तान के एक यूजर फारिया अब्‍बासी ने लिखा है, सपना आपका सिंध में स्‍वागत है। उम्‍मीद है जल्‍द आपसे सिंध में मुलाकात होगी।' ट्विटर पर जो पेज बना है उसके मुताबिक सिंधुस्‍तान एक डॉक्‍यूमेंट्री है जो इतिहास में हुए सबसे बड़े अप्रवासन को टैटू के जरिए प्रदर्शित करती है।

'सिंध देखना मेरा अधिकार'

सपना ने भी लोगों की प्रतिक्रिया के बाद जवाब दिया है। सपना ने एक और ट्वीट किया और लिखा, 'मुझे सिंध पहुंचाने के लिए जिस तरह का प्‍यार मिल रहा है वह यह बताने के लिए काफी है कि लोग नफरत की दिवार नहीं चाहते हैं। हम यही चाहते हैं एक-दूसरे तक पहुंचे और उनकी संस्‍कृति का अनुभव करें और इसके लिए हमें मंजूरी मिलनी चाहिए। एक सिंधी होने के नाते भी यह मेरा जन्‍मसिद्ध अधिकार है कि मुझे यह जमीन देखने दी जाए।'

बिग बॉस से मिली एक नई पहचान

बिग बॉस से मिली एक नई पहचान

सपना, बिग बॉस से मशहूर हुई थीं। उन्‍होंने बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान पर कई आरोप लगाए तो पिछले वर्ष मी टू कैंपेन में अमिताभ बच्‍चन को निशाना बनाया था। इसके अलावा साल 2015 में उन्‍होंने आलिया भट्ट पर भी कई तरह के आरोप लगाए थे।

Comments
English summary
Indian celebrity hairstylist Sapna Bhavnani has made a documentary and writes PM Imran Khan for visa.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X