क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लद्दाख में चीनी सैनिकों की हरकत के बीच भारतीय सेना ने अरुणाचल में लौटाए 13 चीनी याक और 4 बछड़े

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत और चीन के बीच लद्दाख क्षेत्र में लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव चरम पर है। जहां एक तरफ चीन अपनी साजिश को अंजाम देने में लगा है तो दूसरी तरफ सोमवार को इंडियन आर्मी ने मानवता का पाठ चीनी सेना को पढ़ाया है। अरुणाचल प्रदेश में लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो गए चीनी जानवरों को भारत ने वापस चीनी सेना को सौंप दिया। सेना की ईस्‍टर्न कमांड की तरफ से इसकी जानकारी और फोटो ट्विटर पर शेयर की गई है।

Recommended Video

Indian Army ने फिर दिखाई दरियादिली, 13 याक और 4 बछड़ों को चीन को सौंपा | वनइंडिया हिंदी

<strong>यह भी पढ़ें-'7 सितंबर को जिस जवान ने गोली चलाई, भारत उसे सजा दे' </strong>यह भी पढ़ें-'7 सितंबर को जिस जवान ने गोली चलाई, भारत उसे सजा दे'

31 अगस्‍त को चरते हुए हो गए थे दाखिल

31 अगस्‍त को चरते हुए हो गए थे दाखिल

ईस्‍टर्न आर्मी कमांड की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया है, 'मानवता का प्रदर्शन करते हुए, सेना ने उन 13 याक और चार बछड़ों को चीन को सौंप दिया है जो 31 अगस्‍त को अरुणाचल प्रदेश के ईस्‍ट कमांग में दाखिल हो गए थे।' सेना ने बताया है कि सात सितंबर यानी सोमवार को इन्‍हें चीन को सौंपा गया है। चीनी अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे और उन्‍होंने इस भावना के लिए सेना का शुक्रिया अदा किया है। जिस समय भारतीय सेना चीन के जानवरों को लौटा रही थी, उसी समय चीन की पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के जवान फायरिंग के साथ ही रेजांग ला में घुसपैठ की कोशिशें कर रहे थे। सोमवार को फायरिंग की घटना के बाद लद्दाख में हालात बिगड़ गए हैं। इससे अलग नॉर्थ सिक्किम में भी सेना ने तीन चीनी नागरिकों की जिंदगी बचाई थी।

3 सितंबर को बचाई चीनी नागरिकों की जिंदगी

3 सितंबर को बचाई चीनी नागरिकों की जिंदगी

इंडियन आर्मी ने तीन सितंबर को 17,500 फीट की ऊंचाई पर मुश्किल हालातों में फंसे तीन चीनी नागरिकों की जिंदगी बचाई थी। ये नागरिक यहां पर फंस गए थे। उन्‍हें सेना की तरफ से ऑक्‍सीजन मुहैया कराया गया। साथ ही बाकी जरूरी चिकित्‍सीय सहायता भी उपलब्‍ध कराई गई। ऑक्‍सीजन के अलावा इन चीनी नागरिकों को खाने-पीने का सामान दिया और गर्म कपड़े भी उपलब्‍ध कराए गए। उन्‍हें सही रास्ता भी बताया ताकि वो अपने गंतव्‍य तक लौट सकें। जिन नागरिकों की जान बचाई गई है उसमें से दो पुरुष और महिला थी। सेना की तरफ से इस पर जानकारी दी गई है।

तुरंत मिली सेना से मदद

तुरंत मिली सेना से मदद

सेना ने बताया, 'भारतीय सैनिक तुरंत ही इन तक पहुंचे और उन्‍हें चिकित्‍सीय मदद मुहैया कराई। उन्‍हें खाने का सामान और गर्म कपड़े दिए गए ताकि वह अत्‍यधिक ऊंचाई पर मुश्किल परिस्थितियों में सुरक्षित रह सकें।' चीनी नागरिकों ने भी भारत और भारतीय सेना को उनकी जान बचाने पर थैंक्‍यू कहा है। इस खबर को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और लोग चीन को नसीहत दे रहे हैं कि वह भारत की सेना से कुछ सीखे।

अरुणाचल के 5 युवा चीन की गिरफ्त में

अरुणाचल के 5 युवा चीन की गिरफ्त में

जानवर लौटाने की घटना ऐसे समय में हुई है जब पिछले दिनों अरुणाचल प्रदेश से पांच स्‍थानीय युवाओं की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि पीएलए ने इन युवाओं को उस समय अगवा कर लिया जब वह अपर सुबानसिरी जिले के नाचो इलाके में स्थित जंगल में शिकार के लिए गए थे। सोमवार को अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने बताया कि अभी तक इन युवाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। ये लोग सेना के साथ बतौर पोर्टर और गाइड जुड़े थे। सभी युवा उस दल का हिस्‍सा थे जिसमें सात और लोग शामिल थे।

Comments
English summary
Indian Army returns 13 yaks and four calves to China crossed border in Arunachal Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X