क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: सामने आया सर्जिकल स्‍ट्राइक का दूसरा वीडियो और कुछ तस्‍वीरें, PoK में सेना ने मारे थे आतंकी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। 29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना के कमांडोज ने पीओके में घुसकर जिस सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दिया था, गुरुवार को उसका दूसरी वीडियो सामने आ गया। इस सर्जिकल स्‍ट्राइक की कुछ फोटोग्राफ्स भी जारी की गई हैं। आपको बता दें कि इस वर्ष सर्जिकल स्‍ट्राइक की दूसरी सालगिरह है और इसी मौके पर यह वीडियो जारी किया गया है। 18 सितंबर को जम्‍मू कश्‍मीर के उरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे। इसी हमले की प्रतिक्रिया स्‍वरूप सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दिया गया था।

क्‍यों हुई थी सर्जिकल स्‍ट्राइक

क्‍यों हुई थी सर्जिकल स्‍ट्राइक

18 सितंबर 2016 के उरी आतंकी हमले के बाद इंडियन आर्मी ने पीओके में सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दिया था। 28-29 सितंबर को हुई इस सर्जिकल स्‍ट्राइक में करीब 40 आतंकी मारे गए थे। सेना ने इस सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम देने की तैयारियां 18 सितंबर को हुए आतंकी हमले के बाद से ही शुरू कर दी। उरी हमले के बाद से ही इसकी तैयारियां हो रही थीं कि पीओके में मौजूद आतंकी ढांचे को कैसे तबाह किया जाएगा। सर्जिकल स्‍ट्राइक को लीड कर रहे मेजर रोहित सूरी को साल 2017 में कीर्ति चक्र से सम्‍मानित किया गया था। उनके अलावा पांच कमांडोज को शौर्य चक्र मिला तो 13 को सेना मेडल से पुरस्‍कृत किया गया।

क्‍या किया था सेना ने पीओके में

29 सितंबर को इंडियन आर्मी के स्‍पेशल कमांडोज पाकिस्‍तान के हिस्‍से वाले कश्‍मीर के अंदर तक दाखिल हुए थे। इन कमांडोज ने आतंकवादियों के सात कैंप्‍स को तबाह कर दिया था। करीब 250 किलोमीटर के क्षेत्र में सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दिया गया था। इस सर्जिकल स्‍ट्राइक में पाकिस्‍तान मिलिट्री के भी कुछ स्‍थानों को तबाह कर दिया था। इस सर्जिकल स्‍ट्राइक में करीब 40 आतंवादियों को मारा गया था जो भारत में घुसपैठ की कोशिशों में लगे थे।मेजर सूरी ने रेकी को पूरा किया और फिर अपनी टीम को आदेश दिया कि वे आतंकियों को लॉन्‍चपैड में खुले में लाकर व्‍यस्‍त रखेंगे। इसके बाद मेजर सूरी और उनका सहायक टारगेट के 50 मीटर अंदर आए और उन्‍होंने दो आतंकवादियों का खात्‍मा किया।यूएवी के जरिए भी आतंकवादियों मूवमेंट को ट्रैक किया जा रहा था।

क्‍या कहता है पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान हर बार इस बात को मानने से इनकार कर देता है कि भारत की तरफ से कोई सर्जिकल स्‍ट्राइक की गई थी।पाकिस्‍तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता मोहम्‍मद फैसल ने एक सवाल के जवाब में कहा था, ' भारत की ओर से सर्जिकल स्‍ट्राइक को लेकर किए जा रहे दावे पूरी तरह से झूठे हैं और इनका कोई आधार नहीं है।' फैसल ने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए उस बयान पर कही गई थी, जो उन्‍होंने लंदन में दिया था। पीएम मोदी जब इस वर्ष अप्रैल को ब्रिटेन के दौरे पर गए थे तो उन्‍होंने एक कार्यक्रम में बताया था , 'मैंने कहा था कि पहले भारत को इस बारे में पता चले इससे पहले पाकिस्‍तान को कॉल करना चाहिए और इस बारे में बताना चाहिए।' पीएम मोदी ने कहा था कि पाकिस्‍तान को सुबह 11 बजे से कॉल किया जा रहा था लेकिन वे फोन पर आने से डर रहे थे। दोपहर 12 बजे उनसे बात हुई और फिर उन्‍हें इस बारे में बताया गया और इसके बाद भारतीय मीडिया को जानकारी दी गई।

Comments
English summary
Indian Army has released second video and pictures of Surgical strike in happened in Pok in September 2016.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X