क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्‍मीर घाटी में सेना और सुरक्षाबलों ने जारी की 21 मोस्‍ट वांटेड आतंकियों की लिस्‍ट

सेना और सुरक्षाबलों ने कश्‍मीर में मौजूद 21 मोस्‍ट वांटेंड आतंकियों की एक लिस्‍ट तैयार की है। इस लिस्‍ट में शामिल आतंकी इस वर्ष सुरक्षाबल की टारगेट लिस्‍ट में टॉप पर होंगे। इस लिस्‍ट में सबसे ऊपर आईएस जम्‍मू कश्‍मीर यानी आईएसजेके के आतंकी का नाम है।

Google Oneindia News

श्रीनगर। सेना और सुरक्षाबलों ने कश्‍मीर में मौजूद 21 मोस्‍ट वांटेंड आतंकियों की एक लिस्‍ट तैयार की है। इस लिस्‍ट में शामिल आतंकी इस वर्ष सुरक्षाबल की टारगेट लिस्‍ट में टॉप पर होंगे। इस लिस्‍ट में सबसे ऊपर आईएस जम्‍मू कश्‍मीर यानी आईएसजेके के आतंकी का नाम है। आपको बता दें कि शुक्रवार को अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए थे और इन चारों का संबंध आईएसआईएस से था।

indian-army-most-wanted-list-kashmir

एक शुक्रवार को हुआ ढेर

इस हिटलिस्‍ट में सबसे ऊपर आईएसजेके के चीफ दाऊद अहमद सोफ उर्फ दानिश का नाम है। दानिश को शुक्रवार को अनंतनाग एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। दानिश एक A++ आतंकी था। यह लिस्‍ट केंद्र सरकार की ओर से रमजान माह के बाद खत्‍म हुए सीजफायर और जम्‍मू कश्‍मीर में लागू राज्‍यपाल शासन के बीच ही आई है। लिस्‍ट में हिजबुल मुजाहिद्दीन के 11 आतंकियों के नाम हैं। इसके अलावा सात आतंकी लश्‍कर-ए-तैयबा, दो जैश-ए-मोहम्‍मद, एक अंसार गजवात उल-हिंद और दाऊद का है।

हिजबुल का आतंकी अगला टारगेट!

इन सभी आतंकियों को अलग-अलग कैटेगरीज में रखा गया है। कैटगरी A++ से शुरू आतंकियों के नाम A+, A और B तक हैं। कोई भी A++ कैटेगरी का आतंकी मतलब सुरक्षाबलों की हिटलिस्‍ट में वह सबसे ऊपर होगा और उसे सबसे पहले मारा जाएगा। कुलगाम का रहने वाला अल्‍ताफ अहमद डार जिसे अल्‍ताफ काचरू के नाम से भी जानते हैं, इस लिस्‍ट में A++ का आतंकी है। अल्‍ताफ ने साल 2006 में हिजबुल मुजाहिद्दीन को ज्‍वॉइन किया था। इस समय वह साउथ कश्‍मीर में हिजबुल का डिविजनल कमांडर है। उसे पहले भी आतंकवाद से जुड़े होने की वजह से गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे छोड़ दिया गया और वह फिर से आतंकवाद का हिस्‍सा बन गया।

Comments
English summary
Indian Army has released a list of 21 most wanted terrorist in Jammu Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X