क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इजरायल से एंटी टैंक स्पाईक मिसाइल खरीदेगा भारत, 4 किमी दूर के बंकर को कर सकती है तबाह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए इजरायली एंटी-टैंक स्पाईक मिसाइलें खरीद के आदेश जारी किए हैं। यह मिसाइलें सटीक निशाना लगाने और बंकरों तक को भेदने की क्षमता रखती हैं। सूत्रों ने बताया कि ये मिसाइलें चार किलोमीटर दूरी तक निशाना साध सकती है। इन्हें पहाड़ों और मैदान दोनों में तैनात किया जा सकता है। इस मिसाइल के आने से भारतीय सेना की सीमा पर ताकत में काफी इजाफा होगा। भारतीय सेना काफी लंबे समय से इस तरह की मिसाइल की मांग करती रही है। दरअसल भारत इसी मोर्चे पर पाकिस्तान से फिलहाल पीछे था।

भारत इस मिसाइल को नियंत्रण रेखा पर तैनात कर सकता है

भारत इस मिसाइल को नियंत्रण रेखा पर तैनात कर सकता है

सेना के सूत्रों ने बताया कि, इस मिसाइल को वाहनों, हेलीकॉप्टर, जहाज और जमीनी लांचर से भी दागा जा सकता है। भारत इस मिसाइल को नियंत्रण रेखा पर तैनात कर सकता है। उन्होंने बताया कि बालाकोट हवाई हमले के बाद सेना ने अप्रैल में खरीदी को मंजूरी दी थी और इस महीने इसके लिए ऑर्डर भी दे दिया है। इन मिसाइलों की खरीद पर अप्रैल में हुई सेना के कमांडरों की बैठक में भी चर्चा हुई थी।

मिसाइल चार किमी दूर दुश्मन के बंकर को करेगी तबाह

मिसाइल चार किमी दूर दुश्मन के बंकर को करेगी तबाह

बता दें कि 14 फरवरी के पुलवामा हमले के बाद सरकार ने तीनों सशस्त्र बलों को आपातकालीन खरीद के अधिकार दिए थे। इसके तहत सेना 300 करोड़ रुपये तक की खरीद कर सकती हैं। इस मिसाइल का ऑर्डर भी इसी अधिकार के तहत दिया गया है। इजरायल की ये एंटी-टैंक स्पाईक मिसाइलें मल्टी-प्लेटफॉर्म, अत्याधुनिक सटीक, मल्टी-मिशन और मल्टी-रेंज इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल मिसाइल हैं। इन मिसाइलों में छिपे हुए लक्ष्यों के हमले की शानदार क्षमता है।

ये मिसाइल सटीक निशाना लगाने के लिए प्रसिद्ध हैं

ये मिसाइल सटीक निशाना लगाने के लिए प्रसिद्ध हैं

इजरायल की एंटी-टैंक स्पाइक मिसाइलें राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड द्वारा निर्मित हैं। ये मिसाइल सटीक निशाना लगाने के लिए प्रसिद्ध हैं और इसमें बंकरों को भेदने की क्षमता है। स्पाईक इजराइल की डिजाइन की हुई चौथी पीढ़ी की मिसाइल है। इस मिसाइल की खास बात यह है कि यह गाइडेड मिसाइल है। माने आप मिसाइल दागिए और भूल जाइए। वो अपने-आप निशाने पर जाकर लग जाएगी। फिलहाल इटली, जर्मनी, नीदरलैंड, पुर्तगाल, स्पेन आस्ट्रेलिया और ब्रिटेन सहित कुल 26 देश इस मिसाइल का प्रयोग कर रहे हैं।

<strong>बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, PoK में अभी भी एक्टिव हैं आतंकी लॉन्च पैड</strong>बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, PoK में अभी भी एक्टिव हैं आतंकी लॉन्च पैड

Comments
English summary
Indian Army places order for Israeli anti-tank Spike missiles
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X