क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बर्फ में फिसलने के बाद पाकिस्‍तान में जा गिरा सेना का जवान, परिवार ने कहा-विंग कमांडर अभिनंदन की तरह वापस लाए सरकार

Google Oneindia News

श्रीनगर। भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात राजेंद्र सिंह नेगी के घरवालों का इस समय रो-रोकर बुरा हाल है। हवलदार नेगी के घरवालों को पिछले दिनों उनकी यूनिट की तरफ से खबर मिली थी कि वह लापता है। इसके बाद जो नई जानकारी उनके बारे में आई वह दिल तोड़ने वाली थी। नेगी गलती से पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) पहुंच गए हैं। अब घरवालों ने सरकार से उनकी वापसी की अपील की है। घरवाले कह रहे हैं कि जिस तरह से सरकार ने पिछले वर्ष फरवरी में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वापसी की कोशिशें की थी, वैसी ही कोशिशें उन्‍हें भी देश वापस लाने के लिए की जाएं।

आठ जनवरी की है घटना

आठ जनवरी की है घटना

घटना आठ जनवरी की है और हवलदार नेगी कश्‍मीर के गुलमर्ग में ड्यूटी पर तैनात थे। इस दिन ही उनकी पत्‍नी राजेश्‍वरी के पास उनकी यूनिट से फोन आया। इस कॉल में उन्‍हें बताया गया था कि उनके पति बर्फबारी के बाद से गायब हैं। कई घंटों बाद पता चल सका कि हवलदार नेगी का पैर फिसल गया था और वह एलओसी के दूसरी तरफ यानी पाकिस्‍तान में गिर गए। यह बात सुनते ही उनकी पत्‍नी और परिवार के दूसरे सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 जल्‍द से जल्‍द हो पाकिस्‍तान से रिहाई

जल्‍द से जल्‍द हो पाकिस्‍तान से रिहाई

नेगी के परिवार ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह उनकी पाकिस्‍तान से सुरक्षित और जल्‍द रिहाई सुनिश्चित करे। सेना के सूत्रों की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक सर्च एंड रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है। नेगी को पाक से सुरक्षित वापस लाने के सभी प्रयास जारी हैं। हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी, देहरादनू के अंबीवाला सैनिक कॉलोनी के रहने वाले हैं। उन्‍होंने साल 2002 में गढ़वाल राइफल्‍स को ज्‍वॉइन किया था।

छुट्टी के बाद गुलमर्ग में पोस्टिंग

छुट्टी के बाद गुलमर्ग में पोस्टिंग

वह एक माह की छुट्टी के बाद अक्‍टूबर में यूनिट में वापस आए थे और फिर उनकी पोस्टिंग नवंबर में गुलमर्ग में हो गई थी। बताया जा रहा है कि नेगी का पैर फिसलने के एक या दो दिन बाद उनकी यूनिट से संपर्क किया गया था। जब से उनकी यूनिट की तरफ से परिवार को जानकारी दी गई है, तब से फोन की हर घंटी पर घरवालों को लगता है कि उनकी कई नई खबर आई है।

 पाकिस्‍तान पर सरकार बनाए दबाव

पाकिस्‍तान पर सरकार बनाए दबाव

हवलदार नेगी के भाई कवान कहते हैं कि सरकार, पाकिस्‍तान पर उसी तरह से दबाव बनाए जिस तरह से पिछले वर्ष विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की सुरक्षित रिहाई के लिए बनाए गए थे। हवलदार नेगी के तीन बच्‍चे हैं। सेना का कहना है कि नेगी को वापस लाने के प्रयास युद्धस्‍तर पर हो रहे हैं।

Comments
English summary
Indian Army havildar slips in snow in Gulmarg in J&K while on duty and falls in Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X