क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेना ने बीजेपी सांसद के दावे को नकारा, कहा- चीन ने अरुणाचल में नहीं की घुसपैठ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी के लोकसभा सदस्य तापिर गाओ ने बुधवार को दावा किया कि चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश के सुदूरवर्ती अन्जॉ जिले में घुसपैठ की है और वहां एक जलधारा पर पुल का निर्माण किया है। बीजेपी सांसद के इस दावे को भारतीय सेना ने खंडन किया है। भारतीय सेना के प्रवक्ता ने अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों द्वारा घुसपैठ के आरोपों की रिपोर्ट पर कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।

Indian Army has denied BJP MPs claims Chinese Army intruded into Arunachal Pradesh says No incursion

सांसद के दावे पर सफाई देते हुए भारतीय सेना के प्रवक्ता ने अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों द्वारा घुसपैठ के आरोपों की रिपोर्ट पर कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। मीडिया के कुछ टीवी चैनल जिस इलाके का हवाला दे रहे हैं वो बिल्कुल बाहरी इलाका है। सेना ने कहा कि, दोनों देशों के दावों का एक क्षेत्र होने के नाते, दोनों ओर से नियमित रूप से सैनिक क्षेत्र में गश्त करते हैं। इसके अलावा, गर्मी के महीनों के दौरान स्थानीय शिकारी और जड़ी बूटी लेने वाले भी अक्सर यहां आते हैं। इस क्षेत्र में चीनी सैनिकों या नागरिकों की कोई स्थायी उपस्थिति नहीं है।

ईस्‍ट अरुणाचल से बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने कहा है कि करीब एक महीने पहले चीन की तरफ से भारतीय सीमा में पुल का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि चीन पिछले कई वर्षों से इस तरह की चाल चल रहा है। गाओ की मानें तो अरुणाचल में वह कई जगहों से घुसपैठ करने की कोशिश करता है। सांसद तापिर गाओ का कहना है कि चीनी सेना लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) से करीब 100 किमी अंदर तक भारतीय सीमा में दाखिल हुई और उसने यहां पर लकड़ी के एक पुल का निर्माण तक कर डाला है।

उन्होंने कहा कि, यह मामला अंजवा जिले के चागलगम इलाके का है। यह एक नो मैन्स लैंड है जो आबादी से करीब 25 किमी दूर है। गाओ के मुताबिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें वीडियो भेजा था जिससे पता चला कि चीन किस तरह से एक तरफ भारत के साथ बेहतर संबंध की वकालत करता है तो दूसरी तरफ पीठ में छूरा भोंक रहा है। गाओ ने बताया कि चागलगम, अरुणाचल प्रदेश की अंतिम एडमिनिस्‍ट्रेटिव यूनिट है। यहां से करीब 25 किमी दूर दियरू नाले पर पुल बनाया गया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर के महीने में इसी इलाके में सेना की पेट्रोलिंग यूनिट की चीनी सैनिकों से झड़प हुई थी। तापिर ने कहा कि निश्चित तौर पर वह चीन के हालिया घुसपैठ और पुल निर्माण के मुद्दे को उठाएंगे।

 संजय सिंह का विजय गोयल पर आरोप, मेरे फोन का जवाब तक नहीं दे रहा हैं बीजेपी नेता संजय सिंह का विजय गोयल पर आरोप, मेरे फोन का जवाब तक नहीं दे रहा हैं बीजेपी नेता

Comments
English summary
Indian Army has denied BJP MP's claims Chinese Army intruded into Arunachal Pradesh says No incursion
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X