क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीनी बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को दिए गए सिम कार्ड नष्‍ट करने के आदेश

चीन और यहां के हैकर्स भारत के लिए अब सिरदर्द बन गए हैं। सेना की ओर से सैनिकों को जो नई चेतावनी जारी की गई है, उससे अब इस बात की पुष्टि होती है। सेना की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में सेना ने एलएसी पर तैनात अपने सैनिकों को व्हाट्स एप जैसी एप्स के प्रयोग पर चेतावनी दी है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन और यहां के हैकर्स भारत के लिए अब सिरदर्द बन गए हैं। सेना की ओर से सैनिकों को जो नई चेतावनी जारी की गई है, उससे अब इस बात की पुष्टि होती है। सेना की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। रविवार को जारी इस वीडियो में सेना ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तैनात अपने सैनिकों को व्हाट्स एप जैसी एप्स के प्रयोग पर चेतावनी दी है। सेना की और से यह चेतावनी सुरक्षा कारणों और चीनी हैकर्स की वजह से दी गई है। वीडियो एक मिनट का है और इसे इनफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने अपने ​ट्विटर पेज पर पोस्ट किया है।

indiana-army-whatsapp

+86 से शुरू होने वाले नंबरों से खतरा

इंडियन आर्मी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही एक जानकारी भी दी गई है। इस पर लिखा है,'चीनी, भारत के डिजिटल दुनिया में दाखिल होने की पूरी कोशिशें कर रहा है। व्हाट्स एप ग्रुप्स अब चीनी हैकर्स का नया तरीका हैं जिसके जरिए वह हमारे सिस्टम को हैक करने में लगे हुए हैं। चीनी नंबर जो कि +86 से शुरू होते हैं, वे आपके व्हाट्सएप ग्रुप में सेंध लगाते हैं और फिर सारा डाटा हासिल कर लेते हैं।' सेना ने सभी ऑफिसर्स और जवानों से कहा है कि वे हर नंबर को नाम के साथ सेव करें। सभी व्हाट्स ग्रुप को चेक और अनजान नंबरों को लगातार क्रॉस चेक करते रहें। अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदलें तो तुरंत ही ग्रुप एडमिन को बताएं। अगर आपने अपना सिम कार्ड बदला है तो फिर इसे पूरी तरह से नष्ट कर दें।

पिछले वर्ष डिलीट कराई गईं थी 40 एप्‍स

यह वीडियो एडीजीपीआई यानी एडीशनल डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंटरफेस की ओर से बनाया गया है। ट्वीट में कहा गया है, 'सुरक्षित रहें, अलर्ट रहें और सावधान रहें।' पिछले वर्ष भी सेना की ओर से चीनी बॉर्डर से सटे इलाकों में तैनात ऑफिसर्स और जवानों को उनका स्‍मार्टफोन फॉरमेट करने को कहा गया था। इसके साथ ही 40 एप्‍स को डिलीट या अंइस्‍टॉल करने को कहा गया था। माना गया था कि ये 40 एप्‍स चीनी हैकर्स के लिए मददगार साबित हो सकती हैं।

Comments
English summary
Indian Army has asked its soldiers deployed at LAC China border amid fear of Chinese hackers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X