क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

India-China tension: चीन को सेना का जवाब, हमने LAC पार नहीं की, डराने के लिए PLA ने की फायरिंग

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। एक बार फिर से पूर्वी लद्दाख में चीन बॉर्डर भारत और चीन की सेनाओं के बीच झड़प की खबरें हैं। चीन ने भारत पर लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पार करने का आरोप लगाया है। वहीं इंडियन आर्मी ने मंगलवार को चीन के सभी आरोपों से इनकार कर दिया गया है। सोमवार को पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) की वेस्‍टर्न कमांड की तरफ से भारतीय जवानों पर फायरिंग का आरोप लगाया गया था। इसके बाद चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने भी आरोपों को दोहराया। मंगलवार को सेना ने कहा है कि भारतीय जवानों किसी भी तरह से एलएसी पार नहीं की है।

यह भी पढ़ें-चीन बॉर्डर पर बस 400 मीटर की दूरी पर आमने-सामने सेनाएंयह भी पढ़ें-चीन बॉर्डर पर बस 400 मीटर की दूरी पर आमने-सामने सेनाएं

Recommended Video

India China Tension: Indian Army ने बताया LAC पर किसने की थी फायरिंग? | वनइंडिया हिदी
PLA जवानों ने की करीब आने की कोशिशें

PLA जवानों ने की करीब आने की कोशिशें

सोमवार सात सितंबर की स्थिति पर सेना की तरफ से पहला आधिकारिक बयान जारी किया गया है। सेना की तरफ से कहा गया है, 'सात सितंबर को चीन के पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) जवानों की तरफ से एलएसी के इस तरफ हमारी फॉरवर्ड पोजिशन के करीब आने की कोशिश की गई और जब हमारे जवानों ने रोका तो पीएलए की तरफ से हवाई फायरिंग हुई जिसका मकसद हमारे जवानों को डराना था।' सेना ने अपने बयान में आगे कहा है, 'भारत, एलएसी पर डिसइंगेजमेंट और डि-एस्‍कलेशन स्थिति को लेकर प्रतिबद्ध है, चीन स्थिति को भड़काने की कोशिशें कर रहा है।'

जनता को भ्रम में डालने की कोशिश

जनता को भ्रम में डालने की कोशिश

सेना की तरफ से अपने बयान में साफ-साफ कहा गया है कि वेस्‍टर्न थियेटर कमांड की तरफ से जो बयान जारी किया गया है वह चीन की जनता को और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भ्रमित करने वाला है। सेना ने कहा गया, 'किसी भी स्थिति में इंडियन आर्मी ने एलएसी पार नहीं की और न ही फायरिंग समेत किसी और प्रकार के आक्रामक कदम उठाया है।' सूत्रों की तरफ से सोमवार को पैंगोंग त्‍सो के दक्षिणी हिस्‍से में एक बार फिर से भारत और पीएलए जवानों के बीच हिंसा हुई है। भारत की सेना ने 29 से 30 अगस्‍त की रात को रेजांग ला-रेचिन ला पर कब्‍जा कर लिया था। सात सितंबर को रेचिन ला पर दोनों देशों के बीच टकराव हुआ है।

हर कीमत पर करेंगे देश की रक्षा

हर कीमत पर करेंगे देश की रक्षा

सेना ने अपने बयान में आगे कहा है, 'भड़काने के बाद भी हमारे जवानों ने संयम रखा और एक परिपक्‍व बर्ताव का प्रदर्शन पूरी जिम्‍मेदारी के साथ किया है। हम शांति और स्थिरता को बनाए रखने के पक्षधर हैं लेकिन राष्‍ट्रीय अखंडता और संप्रभुता को हर कीमत पर सुरक्षित रखने के लिए दृढ़ निश्चित हैं। 'पीएलए की तरफ से समझौतों का लगातार उल्‍लंघन किया जा रहा है और आक्रामक बर्ताव का प्रदर्शन हो रहा है, जबकि इस दिशा में मिलिट्री राजनयिक और राजनीतिक स्‍तर पर बातचीत जारी है।' चीन ने एक बार फिर सोमवार को पैंगोंग त्‍सो के दक्षिणी स्थिति में लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) की स्थिति में बदलाव की कोशिशें की।

LAC में बदलाव की कोशिश

LAC में बदलाव की कोशिश

चीन की तरफ से दावा किया गया कि भारत की तरफ से वॉर्निंग शॉट्स फायर किए गए हैं। भारत के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह माना है कि स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण है लेकिन दोनों पक्षों के बीच ग्राउंड कमांडर वार्ता जारी है। रेकिन ला पर सोमवार को शाम 6 बजकर 15 मिनट पर टकराव शुरू हुआ था। पीएलए के वेस्‍टर्न थियेटर कमांड की तरफ से सोमवार रात भारत के जवानों पर आरोप लगाया गया कि उनकी तरफ से वॉर्निंग शॉट्स फायर किए गए हैं। जबकि इंडियन आर्मी की तरफ से अगस्‍त माह के आखिरी हफ्ते में भी चीन को ग्रीन लाइन से दूर रखने के लिए इसी तरह के वॉर्निंग शॉट्स फायर किए गए थे।

Comments
English summary
Indian Army denies China's allegations of crossing LAC in Ladakh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X