क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेना को सप्‍लाई किया जा रहा है खराब गोला-बारूद, सरकार को लिखी गई चिट्ठी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारतीय सेना (Indian Army) पिछले कुछ दिनों में खराब क्‍वालिटी के गोला-बारूद की वजह से होने वाली असमय मौतों को लेकर खासी चिंतित है। सेना की ओर से इस पर रक्षा मंत्रालय को भी चिट्ठी लिखी गई है। इंग्लिश डेली टाइम्‍स ऑफ इंडिया की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। सेना को चिंता है कि टैंक, आर्टिलरी, एयर डिफेंस और दूसरी बंदूकों के लिए जो गोला-बारूद सप्‍लाई हो रहा है वह खराब क्‍वालिटी का है। इस गोला-बारूट को ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री बोर्ड (ओएफबी) की ओर से सेना को सप्‍लाई किया जा रहा है।

indian-army-ammunition

फरवरी में गई थी ऑफिसर की जान

सेना की ओर से रक्षा मंत्रालय को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि खराब बारूद की वजह से मौत, चोट लगने या फिर उपकरण को नुकसान पहुंचना चिंता का विषय है। इसकी वजह से ओएफबी पर सेना का आत्‍मविश्‍वास कम होता जा रहा है। रक्षा सूत्रों की ओर से बताया गया है कि सेना ने पिछले दिनों रक्षा सचिव अजय कुमार के सामने गंभीर चिंता जताई है कि ओएफबी की तरफ से गुणवत्‍ता में कमी आ रहा है। देशभर में करीब 41 ऑर्डनेंस फैक्‍ट्री हैं और इनका टर्नओवर करीब 19,000 करोड़ रुपए का है। इन फैक्ट्रियों पर 12 लाख की क्षमता वाली सेनाओं को गोला-बारूद सप्‍लाई करने की जिम्‍मेदारी है।

सेना से मांगी लिखित रिपोर्ट

सूत्रों की मानें तो सेना की बात सुनने के बाद रक्षा सचिव अजय कुमार ने अधिकारियों को एक लिखित दाखिल करने को कहा है। अखबार में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि खराब क्‍वालिटी के गोला बारूद की वजह से 105 मिमी लाइट फील्‍ड गन, 130 मिमी एमके-1 मीडिय गन, 40 एमएम एल-70 एयर डिफेंस गन के अलावा टी-72, टी-90 और अर्जुन टैंक और यहां तक कि बोफोर्स को भी इसकी वजह से समस्‍या उठानी पड़ रही है। पिछले पांच ववर्षों में टैंकों की ओर से जो फायरिंग की गई है उसमें 125 मिमी हाई एक्‍सप्‍लोसिव गोला-बारूद की वजह से 40 एक्‍सीडेंट्स हो चुके हैं। इस वर्ष फरवरी में राजस्‍थान स्थित महाजन फील्‍ड रेंज में भी एक ऐसा हादसा हुआ था। इसमें एक कर्नल रैंक के ऑफिसर की मृत्‍यु हो गई थी तो चार जवान घायल हो गए थे। सिर्फ इतना ही नहीं अब एल-70 में प्रयोग होने वाला बारूद भी संदेह के घेरे में है।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Indian Army is concerned over rising accident because of faulty ammunition.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X