क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान खान के मुंबई हमलों पर दिए बयान पर बोले आर्मी चीफ जनरल रावत, सबको सच मालूम है

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्‍ट को दिए इंटरव्‍यू में यह बात मान ली है कि लश्‍कर-ए-तैयबा की ओर जकी-उर-रहमान लखवी के नेतृत्‍व में इन आतंकी हमलों को अंजाम दिया गया था। इमरान ने इन हमलों को 'आतंकी कार्रवाई' माना और कहा कि उनकी सरकार इस केस की वर्तमान स्थिति पता कर रही है। इमरान ने इंटरव्‍यू में कहा है कि ये हमले पाकिस्‍तान के हित में नहीं थे।

general-rawat-imran-khan

इमरान ने माना आतंकी कार्रवाई

वॉशिंगटन पोस्‍ट की जर्नलिस्‍ट लैली वेमाउथ को दिए इंटरव्‍यू में इमरान से सवाल किया गया, 'भारत वास्‍तव में साल 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ताओं को सजा मिलते देखना चाहता है। मास्‍टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी जो आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा का नेता है, उसे पाकिस्‍तान में जमानत पर रिहा कर दिया गया और छह और संदिग्‍धों पर नौ वर्षों तक ट्रायल हुआ लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।' इस पर खान ने जवाब दिया, 'हम भी मुंबई पर बम गिराने वालों को सजा देना चाहते हैं। मैंने अपनी सरकार से इस केस की वर्तमान स्थिति पता करने को कहा है। इस केस का हल होना ही हमारे हित में हैं क्‍योंकि यह एक आतंकी कार्रवाई थी।'

आर्मी चीफ बोले दुनिया जानती है हकीकत

खान के इस बयान पर इंडियन आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा, 'हमें मालूम है कि इसे किसने अंजाम दिया था। मुझे नहीं लगता कि अब हमें किसी और से किसी और बयान की जरूरत है। अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय को भी मालूम है कि इस हमले को किसने अंजाम दिया था। स्‍वीकारोक्ति अच्‍छी बात है लेकिन इसके बिना भी हमें मालूम है कि इसके पीछे कौन था।' इस वर्ष मई में पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी माना था कि पाकिस्‍तान में मौजूद आतंकी संगठन 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के लिए जिम्‍मेदार थे। शरीफ ने डॉन को दिए इंटरव्‍यू में कहा था, 'आतंकी संगठन आज भी सक्रिय हैं। आप उन्‍हें नॉन-स्‍टेट एक्‍टर्स कह सकते हैं लेकिन क्‍या हमें सीमा पार जाकर मुंबई में 150 लोगों की हत्‍या की मंजूरी देनी चाहिए? हम ट्रायल क्‍यों नहीं पूरा कर सकते हैं?' यह भी पढ़ें-अमेरिकी मीडिया से बोले इमरान खान- 'भारत की मोदी वाली बीजेपी सरकार मुसलमान और पाकिस्‍तान विरोधी'

Comments
English summary
Indian Army chief General Bipin Rawat has said Pakistan knew about 26/11 after Prime Minister Imran Khan's admission on it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X