क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेना प्रमुख जनरल रावत ने कहा लद्दाख में चीन ने नहीं की थी कोई घुसपैठ

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। इंडियन आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावज ने लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ से इनकार कर दिया है। गुरुवार को ऐसी खबरें आई थीं कि चीनी सेना लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पार करके लद्दाख के डेमचोक सेक्‍टर तक आ गई थी। घटना पिछले हफ्ते की बताई जा रही है जब दलाई लामा के बर्थडे पर कुछ ति‍ब्‍बती नागरिकों ने तिब्बत का झंडा फहराया था।

bipin-rawat

पिछले हफ्ते की घटना

सेना प्रमुख ने शनिवार को एक कार्यक्रम से अलग इस मुद्दे पर बयान दिया। उन्‍होंने कहा, 'कोई भी घुसपैठ नहीं हुई थी। फ्लैग मीटिंग में इस मसले को उठाया था और यह सुलझ गया। चीनी सेना के साथ हमारे काफी अच्‍छे प्रोफेशनल रिश्‍ते हैं।' उन्‍होंने कहा कि भारत की तरफ कुछ तिब्‍बती नागरिकों की ओर से डेमचोक सेक्‍टर में उत्‍सव मनाया जा रहा था। इसके बाद कुछ चीनी यह जानने आए थे कि क्‍या हो रहा है। लेकिन कोई घुसपैठ नहीं हुई थी। सब-कुछ सामान्‍य है। उन्‍होंने कहा कि जाहिर सी बात है कि जब कोई सामान्‍य नागरिक आता है तो उसके साथ चीनी सेना का जवान होता है। वह भी नागरिकों पर उसी तरह से नजर रखना चाहते हैं जैसे हम रखते हैं। यहां तक कि सेना और आईटीबीपी भी हमारे लोगों को लेकर बॉर्डर एरिया में जाते हैं अगर वह कुछ देखना चाहते हैं।

पिछले हफ्ते तिब्‍बती नागरिकों की तरफ से झंडा फहराया गया था। इसके बाद कुछ चीनी नागरिक असैन्‍य कपड़ों में लद्दाख में एलएसी के करीब तक आ गए थे। चीन की तरफ से ईस्‍टर्न लद्दाख में दलाई लामा के बर्थडे के मौके पर प्रदर्शित किए गए बैनर्स का सख्‍त विरोध किया गया है। इप बैनस पर लिखा था 'तिब्‍बत को तोड़ने वाली हर गतिविधि पर प्रतिबंध लगे।'

Comments
English summary
Indian Army chief General Bipin Rawat has said no intrusion by Chinese troops in Demchok, Leh, Ladakh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X