क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: केरल में आई बाढ़ में कैसे सेना पुल बनाकर बचा रही है लोगों की जान

केरल इस समय भारी बारिश और बाढ़ के भयंकर हालातों से गुजर रहा है। केरल के लोगों के लिए यह बारिश बिल्‍कुल काल की तरह आई है जिसने जिंदगी को रोक दिया है। लोगों का घर, दुकानें, गाड़‍ियां और सारा सामान इस बारिश में बह गया है।

Google Oneindia News

कोच्चि। केरल इस समय भारी बारिश और बाढ़ के भयंकर हालातों से गुजर रहा है। केरल के लोगों के लिए यह बारिश बिल्‍कुल काल की तरह आई है जिसने जिंदगी को रोक दिया है। लोगों का घर, दुकानें, गाड़‍ियां और सारा सामान इस बारिश में बह गया है। माना जा रहा है कि जितना नुकसान दिखाया जा रहा है दरअसल ये उससे कहीं ज्‍यादा है। इन सबके बीच सेना को राहत और बचाव कार्य को बुलाया गया है। सेना लोगों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं है। एक बार फिर से सेना के जवान बाढ़ में फंसे लोगों के लिए वरदान बनकर आए हैं और फंसे हुए लोगों की जिंदगियों को बचाने का काम किया है।

सेना ने बनाए अस्‍थायी ब्रिज

सेना ने बनाए अस्‍थायी ब्रिज

केरल के अलग-अलग हिस्‍सों में बाढ़ की वजह से फंसे हुए लोगों को बचाने का काम सेना की ओर से किया जा रहा है। लेकिन इंडियन आर्मी की इंजीनियरिंग सर्विस ने पिछले दिनों मलाप्‍पुरम में जो किया है उसके बाद आप सेना को बार-बार सलाम करेंगे। केरल का मलाप्‍पुरम बाढ़ की वजह से सबसे ज्‍यादा प्रभावित हिस्‍सा है। यहां पर सेना ने एक अस्‍थायी फुट ओवर ब्रिज बनाकर राहत के काम को अंजाम दिया। यह फुट ओवर ब्रिज 40 फीट ऊंचा है और इसे सेना ने इलाके में मौजूद लोकल रिसोर्सेज का प्रयोग करके तैयार किया। सोशल मीडिया पर जवानों के इस जज्‍बे को हर कोई सलाम कर रहा है।

वायनाड में बचाई 800 लोगों की जान

सिर्फ मलाप्‍पुरम में ही नहीं बल्‍क‍ि सेना केरल के दूर-दराज इलाकों में भी इस तरह के ब्रिज बनाकर लोगों को निकालने का काम कर रही है। ब्रिज बनाने के अलावा वह सड़कों को भी साफ कर रही है और साथ ही उनकी मरम्‍मत का काम भी कर रही है। 24 घंटे सेना के जवान राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं और वह भी बारिश और भूस्‍खलन की चिंता किए बिना। मलाप्‍पुरम के अलावा सेना ने वायनाड में भी पेड़ों के प्रयोग से एक पुल बनाया और 800 फंसे हुए लोगों की जान बचाई।

10 कॉलम लगे राहत कार्य में

सेना के 10 कॉल्‍म्‍स के अलावा नेवी, एयरफोर्स और एनडीआरएफ के जवान हर पल राहत कार्य में लगे हुए हैं। केरल के कोझीकोड, इदुकी, मलाप्‍पुरम, कुन्‍नुर और वायनाड में 24 घंटे राहत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। सेना ने केरल में जो रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन लॉन्‍च किया है, उसे ऑपरेशन सहयोग नाम दिया गया है। केरल के सीएम विजयन के मुताबिक अब तक बाढ़ से 39 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्‍य को भारी बारिश की वजह से 8,316 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 20,000 घर पूरी तरह से नष्‍ट हो गए है और 10,000 किलोमीटर तक की सड़क को बाढ़ की वजह से खासा नुकसान झेलना पड़ा है।

Comments
English summary
Indian army builds 40 feet foot over bridge for the people of Kerala during floods.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X