क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘नौशेरा का शेर' ब्रिगेडियर उस्मान की टूटी कब्र को सेना कराया ठीक, सामने आई तस्वीरें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान युद्ध (1947-48)(Indo Pak war) के दौरान शहीद (war martyr) हुए वरिष्ठ अधिकारी 'नौशेरा का शेर' (Lion of Naushera)ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान (Brigadier Mohammed Osman) की दिल्ली (delhi) में क्षतिग्रस्त कब्र की भारतीय सेना ने मरम्मत करवा दी है। जामिया मिलिया स्थित कब्र पर नया पत्थर और साइन-बोर्ड लगने के बाद सैनिकों और स्थानीय लोगों ने पूरी कब्र को फूलों से सजाया है। दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कब्रिस्तान में कब्र को हाल ही में जर्जर स्थिति में पाया गया।

Indian Army at Naushera has renovated the grave of Indias war hero Brigadier M Usman

एब वेब पोर्टल पर कब्र की स्थिति के बारे में कुछ तस्वीरों के बाद बदहाल स्थिति का पता चला जिसके बाद सेना ने मामले का संज्ञान दिया। सेना के एक सूत्र ने बताया, ''यह कब्रिस्तान जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अधिकार क्षेत्र में आता है इसलिए प्रशासन के पास इस कब्र की देखरेख की जिम्मेदारी है। और अगर वे यह काम नहीं कर सकते तो सेना अपने नायक की कब्र की देखरेख करने में पूरी तरह सक्षम है।

यह कब्रिस्तान बटला हाउस के पास है जहां कई और नामी लोग चिरनिंद्रा में लीन हैं। विश्वविद्यालय के एक प्रतिनिधि ने बताया, संबंधित कब्र की देखरेख के लिए जिम्मेदार सेना की इकाई ने कब्र की मरम्मत का काम कराने के लिए विश्वविद्यालय से औपचारिक तौर पर अनुमति मांगी थी। उन्हें अनुमति दे दी गयी। 36 साल की उम्र में बलिदान देने वाले ब्रिगेडियर उस्मान के जनाजे में तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू भी शामिल हुए थे।

मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित ब्रिगेडियर उस्मान ब्रिगेडियर उस्मान के नेतृत्व में भारतीय सेना ने नौसेरा को अपने अधिकार-क्षेत्र में कर पाक सेना को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया था। उनकी बहादुरी के कारण ही उनको नौसेना का शेर का खिताब दिया गया था। विभाजन के समय मोहम्मद अली जिन्ना ने ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को पाकिस्तानी सेना में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन ब्रिगेडियर उस्मान ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था।

<strong>विजयनगरम: 400 साल पुरानी भगवान राम की मूर्ति किसने तोड़ी, आंध्र प्रदेश में सियासी बवाल</strong>विजयनगरम: 400 साल पुरानी भगवान राम की मूर्ति किसने तोड़ी, आंध्र प्रदेश में सियासी बवाल

Comments
English summary
Indian Army at Naushera has renovated the grave of India's war hero Brigadier M Usman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X