क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM Cares Fund: भारतीय सेना ने अपनी सैलरी से दान किए 203.67 करोड़ रु, RTI से खुलासा

Google Oneindia News

PM Cares Fund: कोरोना महामारी की वजह से देश के कई लोग आर्थिक संकट से गुजर रहे थे,उनकी समस्या को दूर करने के लिए पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) की शुरुआत हुई थी,जिसमें कई आम से लेकर खास लोगों ने डोनेशन दिया था, जिससे जरूरतमंदों की मदद की जा सके। RTI के जरिए पता चला है कि पीएम केयर्स फंड, भारतीय सेना के तीनों अंगों थल, वायु और नौसेना ने भी अपनी एक दिन की सैलरी से दान किया है और उसके मुताबिक सेना की तरफ से इस फंड में 203.67 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।

PM Cares Fund: सेना ने अपनी सैलरी से दान किए 203.67 करोड़ रु

इंडियन एक्स्पेस की खबर के मुताबिक निम्नलिखित रूप में पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में पैसे दान किए गए हैं

एयर फोर्स

  • अप्रैल में 25.03 करोड़ दान किए गए
  • मई में 72.24 लाख रु दाने किए गए
  • जून में 1.08 करोड़ रु दान किए गए
  • जुलाई में 73.93 लाख रु दान किए गए
  • अगस्त में 61.18 लाख रु दान किए गए
  • सितंबर में 50.27 लाख रु दान किए गए
  • अक्टूबर में 46.7 लाख रु दान किए गए
  • कुल अमाउंट 29.18 करोड़ रु
PM Cares Fund: सेना ने अपनी सैलरी से दान किए 203.67 करोड़ रु

नौसेना-थल सेना

अप्रैल और अक्टूबर के बीच 12.41 करोड़ रु दान किए गए हैं और थल सेना की ओर से 157.71 करोड़ रु दान किए गए हैं।

राहुल गांधी ने पीएम केयर्स फंड को लेकर पीएम पर कसा था तंज

जहां एक ओर RTI की ओर से ये खुलासा हुआ है, वहीं दूसरी ओर हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने पीएम केयर्स फंड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था। दरअसल एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पीएम केयर्स फंड सरकारी है या निजी। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पीएम केयर्स फंड के दस्तावेजों में इसे एक जगह निजी संस्था लिखा गया है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि 'पीएम केयर्स- चलिए ट्रांसपेरेंसी को वडक्कम'। मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 27 मार्च को पीएम केयर्स फंड का गठन किया था।

Comments
English summary
Indian Army, Indian Air Force and Indian Navy — have contributed in a big way to the PM-CARES Fund Says RTI ACT.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X