क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वीजा के चक्कर में पिछले कई महीनों से फंसा है परिवार, नहीं जा पा रहे हैं अमेरिका वापस

Google Oneindia News

नई दिल्लीः वीजा और पासपोर्ट को लेकर एक तरफ जहां सरकार बेहतर व्यवस्था का दावा कर रही है। वहीं दूसरी तरफ लोग ऑफिसों का चक्कर काटकर परेशान हो गए हैं। इसी सिलसिले में एक ताजा मामला सामने आया है, जहां एक परिवार अपना वीजा रिन्यू कराने वॉशिंगटन डीसी से अपने देश भारत लौटे थे। पूरा परिवार दो हफ्ते का प्लान बनाकर आया था, लेकिन ऑफिसों के चक्कर में वह वहां फंस गए हैं। उनका कामकाज, बच्चों की पढ़ाई सहित कई चीजों का नुकसान हो रहा है। वैसे ये पूरा मामला साफ तौर पर दर्शा रहा है कि हमारा सिस्टम कैसे काम करता है।

indian american family stuck here due to passport and visa

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सौरव मजूमदार अपने परिवार सहित भारत आए हुए हैं ताकि वो अपना एच-वनबी वीजा रिन्यूअल कराने आए थे। लेकिन कागजी कार्रवाई में देरी के कारण अब वह यहां फंसे हुए है। उनके दो बच्चे भी हैं, जो अमेरिका में ही पढ़ते हैं। माता-पिता के फंसे होन के कारण बच्चे भी यहीं हैं और उनकी पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।

सौरव मजूमदार की पत्नी इश्तिा मेनन का कहना है कि हमने इतना नहीं सोचा था कि हमारे साथ ये सबकुछ होगा। इश्तिा जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं। सौरव का कहना है कि अपने 6 साल के बेटे को यह बताना बहुत मुश्किल पड़ रहा है कि हम वापस क्यों नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे के शिक्षक क्लास की फोटो भेजते हैं और बताते हैं कि वो लोग कितना उसे याद कर रहे हैं।

सौरव और इश्तिा 19 साल पहले अपनी मास्टर डिग्री पूरी करने के लिए यूएस गए थे। सौरव ने कहा कि 'वो बहुत सारे देशों में रह चुके हैं, लेकिन वॉशिंगटन डीसी से उनको प्यार है। और दूसरे जगहों के लोगों से बिल्कुल अलगा हैं यूएस के लोग। वहां के लोग बहुत ही शानदार हैं।'

पूरा परिवार करीब छ महीने से अपने वीजा को रिन्यूअल कराने के इंतजार में है। सौरव अपने परिवार के साथ हर तीन साल पर आते हैं और पासपोर्ट के साथ-साथ वीजा भी रिन्यूअल कराते हैं। वहीं बच्चे भी अपने दादा-दादी से मिल पाते हैं। लेकिन इस बार उनको आए हुए काफी लंबा समय हो गया है लेकिन अभी तक कागजात तैयार नहीं हुए हैं। हालांकि परिवार ने अमेरिका में रहने के लिए आठ साल पहले ग्रीन कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है।

परिवार के साथ सब खुश थे। उन्हें लगा कि अब उनका पासपोर्ट तैयार हो जाएगा। जब उसे एक ईमेल मिला, आठ दिन बाद, यह कहते हुए कि उसका पासपोर्ट तैयार था तो परिवार में खुशी थी। लेकिन जब वह उसे लेने गया, तो कोई मुहर नहीं थी। इसके बजाय, उन्हें एक पत्र मिला जिसमें कहा गया था कि उन्हें इंटरव्यू के लिए आने की आवश्यकता है।

इसलिए वह अगले दिन गया, एक सीधा इंटरव्यू हुआ, फिंगरप्रिंट मिला, और एक दस्तावेज मिला, जिसमें बताया गया कि सब कुछ आयोजित किया जा रहा है। परिवार ने अपने डीसी के लिए बुक की गई 13 अगस्त के हवाई जहाज के टिकट को कैंसल कर दिया और वकील को काम पर रखा।

विदेश विभाग मजूमदार के ईमेल का जवाब एक चेतावनी के साथ दिया कि "प्रशासनिक प्रसंस्करण की स्थिति के बारे में पूछताछ करने से पहले, आवेदकों को साक्षात्कार की तारीख से कम से कम 180 दिनों तक इंतजार करना चाहिए या पूरक दस्तावेजों को प्रस्तुत करना चाहिए, जो भी बाद में हो।"

Comments
English summary
indian american family stuck here due to passport and visa
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X