क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश के हर हिस्‍से में कोरोना वैक्‍सीन को भेजने के लिए तैयार भारतीय वायुसेना

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अमेरिका, यूके और दूसरे देशों की तरह से भारत में भी अब कोरोना वायरस महामारी के वैक्‍सीनेशन की तैयारियां की जा रही है। अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि देश में वैक्‍सीनेशन कब से शुरू होगा लेकिन बड़े स्‍तर पर तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) भी तैयार हो चुकी है। सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि आईएएफ देश के हर हिस्‍से में कोविड-19 की वैक्‍सीन को वितरित करने के लिए ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की मदद लेगी।

Recommended Video

Coronavirus Update:देश के हर हिस्‍से में Vaccine पहुंचाने के लिए तैयार है Air Force |वनइंडिया हिंदी
iaf-covid-vaccine.jpg

यह भी पढ़ें-94 साल की क्‍वीन एलिजाबेथ को लगेगा कोरोना का पहला टीकायह भी पढ़ें-94 साल की क्‍वीन एलिजाबेथ को लगेगा कोरोना का पहला टीका

ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट तैयार

हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक आईएएफ या फिर सेनाओं से वैक्‍सीन के वितरण और इसकी डिलीवरी से जुड़ा कोई औपचारिक या आधिकारिक अनुरोध नहीं किया गया है। इसके बावजूद इस बात में कोई शंका नहीं है कि वैक्‍सीन डिस्‍ट्रीब्‍यूशन में आईएएफ की क्षमताओं का प्रयोग आने वाले दिनों में किया जा सकता है। आईएएफ सूत्रों की तरफ से कहा गया, 'अभी तक आईएएफ के पास कोविड-19 की वैक्‍सीन को ट्रांसपोर्ट करने के लिए मदद का कोई भी औपचारिक अनुरोध नहीं किया गया है लेकिन हमारे अजेय ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का बेड़ा पूरी तरह से तैयार है और हम किसी भी शॉर्ट नोटिस पर एक्‍शन में आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।'

सेनाओं ने का ब्‍लूप्रिंट रेडी

माना जा रहा है कि सेनाओं ने इसकी योजना तैयार कर ली है कि अगर सरकार की तरफ से वैक्‍सीन को ट्रांसपोर्ट करने का अनुरोध किया जाएगा तो फिर उन्‍हें किस तरह से काम करना है। सेनाएं मान रही हैं प्राथमिक तौर पर वैक्‍सीन की 28,000 यूनिट को कोल्‍ड स्‍टोरेज नेटवर्क से ट्रांसपोर्ट करना पड़ सकता है और सेनाओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि हर डोज अपनी प्रभावशीलता को गंवाएं बिना हर निर्जन इलाके तक पहुंच जाए। सूत्रों की तरफ से कहा गया है, 'वैक्‍सींस को स्‍पेशल बॉक्‍सेज में ट्रांसपोर्ट किया जाएगा और किसी भी एयरक्राफ्ट को इन्‍हें ले जाने के लिए फिर से री-कनफिगर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।'

Comments
English summary
Indian Air Force ready to transport Coronavirus vaccine.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X