क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IAF चीफ के घर के बाहर राफेल की प्रतिकृति, कांग्रेस हेडक्‍वार्टर से बस कुछ दूर है घर

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। शुक्रवार को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force, IAF) ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसके बाद कांग्रेस पार्टी और उसके अध्‍यक्ष राहुल गांधी को काफी बुरा लग सकता है। आईएएफ ने फ्रेंच जेट राफेल की एक रेप्लिका यानी इसकी प्रतिकृति को वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ के घर के बाहर लगा दिया है। दिलचस्‍प बात है कि वायुसेना प्रमुख का घर कांग्रेस के हेडक्‍वार्टर से बस चंद कदमों की दूरी पर है।

rafale.jpg

चुनावों में राफेल बना अहम मुद्दा

राफेल को लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस की तरफ से मुख्‍य मुद्दा बनाया गया था। विपक्ष ने सितंबर 2015 में हुई राफेल जेट की डील पर काफी हंगामा खड़ा किया था। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। यहां पर सरकार को पहले को क्‍लीन चिट दी गई लेकिन फिर से कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। दिल्ली के 24 अकबर रोड पर कांग्रेस पार्टी का हेडक्‍वार्टर है। आईएएफ चीफ हमेशा से राफेल को एक अहम जरूरत करार देते आए हैं। बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद उन्‍होंने कहा था कि राफेल के आने के बाद पाकिस्‍तान की सेनाएं, लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) या फिर इंटरनेशनल बॉर्डर (आईबी ) के पास तक नहीं फटक पाएंगी।

राफेल के बारे में कई अहम बातें

धनोआ ने युद्ध के हालातों में राफेल की क्षमताओं के बारे में कई अहम बातें भी कहीं। उन्‍होंने कहा था कि एक बार जब राफेल आईएएफ को मिल जाएगा तो इससे हमारी हवाई सुरक्षा में और इजाफा होगा। यह जेट यह सुनिश्चित कर सकेगा कि हम किसी भी हवाई चुनौती का जवाब दे सकें। धनोआ के मुताबिक राफेल के आने के बाद पाकिस्‍तान, एलओसी के करीब तक नहीं आ सकेगा। राफेल की क्षमताओं के जवाब में पाक के पास फिलहाल कोई जवाब नहीं है।आईएएफ को पहला राफेल जेट इस वर्ष सितंबर में मिलेगा। फ्रांस की कंपनी डसॉल्‍ट एविएशन ने इसे आईएएफ की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया है। भारत ने फ्रांस के साथ 36 राफेल जेट की डील की है।

Comments
English summary
Replica of Rafale jet erected outside Air Chief Marshal BS Dhanoa's residence in Delhi which is next to Congress Headquarters.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X