For Daily Alerts
राजस्थान के जोधपुर में क्रैश हुआ इंडियन एयरफोर्स का फाइटर जेट MiG-27, पायलट सुरक्षित
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के फाइटर जेट मिग-27 के क्रैश हो गया है। अभी तक इस घटना में और ज्यादा जानकारी नहीं आ सकी है लेकिन इस बात की खबरें हैं कि दुर्घटना में जेट पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। अभी तक जो खबरें हैं उनके मुताबिक दोनों पायलट्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इससे पहले जून में आईएएफ के तीन फाइटर जेट क्रैश हुए थे। इसमें से दो जगुआर थे और एक सुखोई-35 था। जहां एक हादसे में पायलट शहीद हो गया था तो वहीं बाकी दोनों हादसों में पायलट्स की जिंदगी बच गई थी।

Indian Air Force MiG 27 crashes near Rajasthan's Jodhpur, Pilot safe; More details awaited. pic.twitter.com/bVa9LiTZgv
— ANI (@ANI) September 4, 2018
अधिक राजस्थान समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!