क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IAF चीफ ने ऑफिसर्स से चिट्ठी लिख कहा, किसी भी समय हो सकती है जंग रहें तैयार

एक चौंकाने वाले घटनाक्रम के तहत इंडियन एयरफोर्स के एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने लिखी ऑफिसर्स को चिट्ठी। कहा किसी भी शॉर्ट नोटिस पर युद्ध के लिए रहें तैयार।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। इंडियन एयर फोर्स के एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने ऑफिसर्स को चिट्ठी लिखकर उन्‍हें किसी भी समय युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है। इस चिट्ठी में उन्‍हें वर्तमान हालातों का हवाला दिया है।

30 मार्च को लिखी गई थी चिट्ठी

30 मार्च को लिखी गई थी चिट्ठी

इंडियन एक्‍सप्रेस की खबर के मुताबिक यह चिट्ठी 30 मार्च को लिखी गई थी और इसमें कई तरह के मुद्दों का जिक्र किया गया था। इस चिट्ठी में एयर मार्शल धनोआ के साइन हैं। यह चिट्ठी करीब 12,000 ऑफिसर्स को भेजी गई है। उन्‍होंने यह चिट्ठी अपना पद संभालने के तीन माह के अंदर ही ऑफिसर्स को लिखी थी।

पहली बार लिखी है किसी आईएएफ चीफ ने चिट्ठी

पहली बार लिखी है किसी आईएएफ चीफ ने चिट्ठी

यह पहला मौका है जब किसी एयरफोर्स चीफ ने इस तरह से ऑफिसर्स को चिट्ठी लिखकर उन्‍हें जंग के लिए तैयार रहने को कहा है। सेना की ओर से ऐसा दो बार हो चुका है। एक मई 1950 को फील्‍ड मार्शल केएम करियप्‍पा जोकि उस समय जनरल थे उन्‍होंने इसी तरह की एक चिट्ठी लिखी थी। इसके बाद एक फरवरी 1986 को तत्‍कालीन आर्मी चीफ जनरल के सुंदरजी ने भी इसी तरह की चिट्ठी लिखी थी।

छोटा संघर्ष भी खतरा

छोटा संघर्ष भी खतरा

एयर चीफ मार्शल धनोआ ने चिट्ठी में पक्षपात से लेकर यौन उत्‍पीड़न जैसे मुद्दों का भी जिक्र किया है। चिट्ठी के मुताबिक वर्तमान हालातों में जबक‍ि युद्ध के हालात नहीं हैं, एक छोटा सा संघर्ष भी खतरा बना हुआ है। ऐसे में हमें अपनी वर्तमान संपत्ति के साथ ऑपरेशंस के लिए तैयार रहना होगा। ट्रेनिंग इस मकसद का ध्‍यान रखते हुए ही होनी चाहिए।

पाकिस्‍तान की ओर से जारी है प्रॉक्‍सी वॉर

पाकिस्‍तान की ओर से जारी है प्रॉक्‍सी वॉर

चिट्ठी में शांति के समय खतरे का जिक्र पाकिस्‍तान की ओर से जारी प्रॉक्‍सी वॉर को देखते हुए किया गया है जो कि जम्‍मू कश्‍मीर में मिलिट्री कैंप्‍स पर जारी हमलों और कश्‍मीर में अशांति से साफ है। चिट्ठी में वर्तमान संपत्ति का मतलब एयरफोर्स के पास मौजूद फाइटर स्‍क्‍वाड्रन की कम संख्‍या से है।

फाइटर स्‍क्‍वाड्रन की कम संख्‍या

फाइटर स्‍क्‍वाड्रन की कम संख्‍या

इंडियन एयरफोर्स को 42 फाइटर स्‍क्‍वाड्रन की जरूरत है लेकिन अभी यह संख्‍या सिर्फ 33 है। भारत ने फ्रांस के साथ 36 राफेल फाइटर्स की डील साइन की है। इसके अलावा देश में बने हल्‍के लड़ाकू विमान तेजस के शामिल होने के बाद मिग सिरीज के फाइटर्स को रिटायर कर दिया जाएगा।

न करें ऐसा कोई काम जिससे छवि खराब

न करें ऐसा कोई काम जिससे छवि खराब

एयरचीफ मार्शल धनोआ ने लिखा है ऑफिसर्स को युद्ध के लिए प्रभावशाली पेशेवर होना पड़ेगा। एयरफोर्स के पास कोई विकल्‍प नहीं है और उसे नई तकनीक के साथ कमियों के बावजूद रहना होगा। तभी हम किसी युद्ध को जीत सकेंगे। इस चिट्ठी ने ऑफिसर्स को ध्‍यान दिलाया है कि पूर्व में भी ऐसे कई मौके आए हैं जब प्रोफेशनलिज्‍म की वजह से आम लोगों के बीच एयरफोर्स की छवि खराब हुई थी।

पक्षपात पर भी की बात

पक्षपात पर भी की बात

इस चिट्ठी में आईएएफ चीफ ने एयरफोर्स के अंदर मौजूद पक्षपात का भी जिक्र किया है। उन्‍होंने लिखा है कि कई मौकों पर ऐसा देखा गया है कि किसी खास असाइनमेंट और प्रमोशन के दौरान ऑफिसर्स के साथ भेदभाव किया जाता है। उन्‍होंने लिखा है कि यह ऐसी चीज है जिसे बिल्‍कुल भी बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता है।

यौन उत्‍पीड़न बर्दाश्‍त नही

यौन उत्‍पीड़न बर्दाश्‍त नही

चिट्ठी में एयरफोर्स चीफ ने उन लोगों को चेतावनी दी है जो गलत कामों में शामिल हैं। चिट्ठी के जरिए इन लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी तरह का अपमानजनक व्‍यवहार जो डर की तरफ ले जाए बिल्‍कुल भी नहीं सहा जाएगा। साथ ही सीनियर्स की ओर से यौन उत्‍पीड़न जैसे बर्ताव की भी कोई जगह नहीं हैं।

{promotion-urls}

Comments
English summary
Indian Air Force chief BS Dhanoa writes letter to officers and asks them to be ready for war.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X