क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वायुसेना से MiG-21 और MiG-27 की विदाई, धनोआ ने आखिरी बार भरी उड़ान

Google Oneindia News

कोलकाता। कई युद्धों में जमीनी स्‍तर पर उड़ान भर कर दुश्‍मनों के छक्‍के छुड़ा देने वाले मिग-27 एमएल बहादुर विमान ने पश्चिम बंगाल के हासिमारा एयर बेस से आज आखिरी बार उड़ान भरी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि लगभग 30 सालों से वायु सेना को अपनी सेवा दे रही लड़ाकू विमान को इस बेडे़ से रिटायर कर दिया गया। वहीं मिग-21 विमान को भी आज विदाई दी गई। शुक्रवार को राजस्थान के नाल स्थित वायुसेना स्टेशन से मिग-21 एयरक्राफ्ट ने अपनी आखिरी उड़ान भरी। वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने खुद अंतिम बार मिग-21 एयरक्राफ्ट को उड़ाया और इसको अंतिम बार उड़ाने का गौरव भी उन्हीं खाते में आ गया। आपको बता दें कि वायुसेना प्रमुख धनोआ 28 दिसंबर से तीन दिवसीय राजस्थान के दौरे पर हैं।

शानदार रहा है मिग-27 एमएल बहादुर का रिकॉर्ड

शानदार रहा है मिग-27 एमएल बहादुर का रिकॉर्ड

रक्षा प्रवक्ता ने शु‍क्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि मिग-27 एमएल को भारत में बहादुर का नाम दिया गया था। इस विमान ने तीन दशक तक देश की उल्लेखनीय सेवा की. इसका रिकार्ड बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने बताया कि रूस में बने इस विमान का इंजन सबसे शक्तिशाली इंजनों में से एक था। स्क्वाड्रन प्रमुख ग्रुप कैप्टन एसएल महाजन ने आखिरी एमएल विमान को अंतिम बार उड़ाने का गौरव हासिल किया।

कारगिल में अनूठा प्रदर्शन

कारगिल में अनूठा प्रदर्शन

आपको बता दें कि कारगिल युद्ध में ये विमान पाकिस्तान की कमर तोड़ चुका है, इससे पहले भी पाकिस्तान के साथ हुई कई लड़ाइयों में मिग 27 ने अपनी ताकत का अनूठा प्रदर्शन किया था। रक्षा सूत्रों ने बताया है कि 18 विमानों वाली तीन स्क्वाड्रन में 18 विमान हैं और तीन स्क्वाड्रन को उनका जीवन चक्र पूरा होने की वजह से हटाया जाएगा। मिग 21 और मिग 27 विमानों को 60 और 70 के दशक में रूस से खरीदा गया था।

36 राफेल जेट विमानों की डील जल्‍दी

36 राफेल जेट विमानों की डील जल्‍दी

वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को उम्मीद है कि सरकार 36 राफेल जेट विमानों के लिए फ्रांस के साथ चल रही बातचीत को जल्द ही पूरा करेगी। उन्हें स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेज के मार्क 2 संस्करण का भी इंतजार है। सूत्रों ने बताया कि एक खास स्क्वाड्रन हटाने के साथ ही हमें वर्तमान क्षमता को बनाए रखने के लिए कम से कम एक और स्क्वाड्रन को शामिल किए जाने की जरूरत है। स्वीकृत क्षमता तक पहुंचने के लिए हमें और विमानों को शामिल करना होगा।

VIDEO:अंतिम बार मिग-21 एयरक्राफ्ट की उड़ान

वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने खुद अंतिम बार मिग-21 एयरक्राफ्ट को उड़ाया।

Comments
English summary
Indian Air Force bade farewell to MiG-27 ML Bahadur over Hasimara Air Force base in West Bengal yesterday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X